भारतीय क्रिकेट में छाई लखनऊ की चांदनी, भारतीय महिला अंडर-ए टीम में हुई चयनित
लखनऊ, अमृत विचार: जहां चाह होती है, वहां राह होती है। यह कहावत सटीक बैठती है लखनऊ की चांदनी पर। न अभावों की चिंता, न किसी और बात की फिक्र। एक ही धुन सिर्फ, वह भी क्रिकेट की। क्रिकेट के आसमान पर छाने को अपनो से नोंकझोंक भी हुई फिर भी वह अपनी मंजिल पाने को पीछे नहीं हटी। आज जब उसने भारतीय महिला अंडर-19 ए टीम में जगह बनाई तो घर वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पिता रामकुमार शर्मा को जब लोगों ने बेटी के चयन पर बधाई दी तो आंखो में खुशी के आंसू और रुंधे हुए गले से सिर्फ कहा कि विश्वास नहीं होता कि बेटी यह मुकाम हासिल कर लेगी।
शहर के बंग्लाबाजार स्थित छोटे से सैलून में चलाने वाले रामकुमार शर्मा की बेटी चांदनी में क्रिकेट की दीवानगी इस कदर थी कि उसने क्रिकेट कोचिंग में दाखिला लेने को खाना-पीना छोड़ दिया। लेकिन जब अभिभावकों ने दाखिला दिलाने की बात कही तो उसने हठ छोड़ दिया। हाईस्कूल की आखिरी परीक्षा देने के बाद उसने क्रिकेट में दाखिल लिया और फिर दिन रात अभ्यास में व्यस्त हो गई। नॉर्दर्न रेलवे स्टेडियम में उसने प्रियंका शैली के निर्देशन में अभ्यास शुरू किया।
टीम में चयन किये जाने से चांदनी का उत्साह दोगुना हो गया है। उसने बताया कि पापा नहीं चाहते थे कि मैं क्रिकेट खेलू। फिर बड़े भाई ने पापा से बात की और मैंने क्रिकेट में दाखिला लिया। प्रियंका शैली मैम के निर्देशन में मैंने अभ्यास शुरू किया। घर से स्टेडियम तकरीबन 12 किमी दूर था। लेकिन क्रिकेट की दीवानगी इस कदर थी कि साइकिल से रोजाना यह सफर मिनटों में पूरा कर लेती। कई बार तो पूरा दिन मैदान में ही बीत जाता। प्रियंका मैम ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया और बेहतर खेलने को प्रोत्साहित किया। युजवेंद्र चहल को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताने वाली चांदनी ने कहा कि उनको गेंदबाजी करते देखकर काफी कुछ सीखने को मिला। महिला क्रिकेट में पूनम यादव दीदी मेरी पसंदीदा खिलाड़ी है, जिन्हें खेलते देखना अच्छा लगता है।
यह भी पढ़ेः दूल्हा-दुल्हन के मिलन में Villian बना बिजली विभाग, थमा दी ऐसी नोटिस, जाने क्या है पूरा मामला