Lucknow News : मल्हौर चौकी प्रभारी को देखते ही आरोपी ने लगाई थी छलांग
चोरी करने वाले युवक को पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज में पहचाना, पुलिस बोली घायल चोर खतरे से बाहर, सामान बरामद करने गई थी पुलिस
लखनऊ, अमृत विचार : चिनहट के मल्हौर इलाके में रविवार रात को पीड़ित की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद करने गई पुलिस को देख चोर छत से कूद गया। चोर ने मल्हौर चौकी प्रभारी को देखते ही डर गया और छत से छलांग लगा दी। इसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह बात पूछताछ में सोमवार को आरोपी ने कुबूल किया है। एसओ भरत पाठक के मुताबिक पैर में चोट है। इलाज चल रहा है, आरोपी खतरे से बाहर है।
गोमतीनगर के विकल्प खंड निवासी अभिमानु का सितंबर महीने में घर से लैपटाप, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान चोरी हो गया था। जानकारी होने पर चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। कुछ दिनों पहले सीसी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाई थी। इसके साथ ही खुद भी अपने सामान की खोज कर रहा था। एसओ ने बताया कि पीड़ित अभिमानु को किसी परिचित के माध्यम से पता चला कि मल्हौर निवासी राहुल वर्मा ने उनका सामान चोरी किया था।
इसके बाद पीड़ित ने राहुल को फोन कर सामान लौटाने के लिए कहा तो धमकाने लगा था। इस पर पीड़ित ने चौकी इंचार्ज विजय चतुर्वेदी को फोन कर जानकारी दी थी। दारोगा रविवार रात अभिमानु के साथ मल्हौर स्थित राहुल के मकान पर पहुंचे।पुलिस को देखते ही राहुल ने छत से छलांग लगा दी। पैर व कंधे में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद आननफानन लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है। एसओ ने बताया कि उसके पास से लैपटाप, मोबाइल समेत अन्य माल बरामद हुआ है।
चौकी प्रभारी ने एसओ को भी नहीं दी थी जानकारी
चौकी इंचार्ज विजय ने पीड़ित के साथ आरोपी के घर दबिश देने जाने की बात एसओ चिनहट भरत पाठक से भी छिपाई थी। घटना होने के बाद उनसे पूछताछ हुई तो थाने पहुंचे। वहां इसकी पूरी जानकारी हुई। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि चौकी प्रभारी एसओ को भी दबिश देने की बात छिपाते हैं।
लगातार लापरवाही आ रही सामने
चिनहट पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय की मौत के बाद भी थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सबक नहीं लिया। हालात यह है कि कहीं जाने से पहले उच्चाधिकारियों को जानकारी तक नहीं देते हैं। घटना होने के बाद ऊपर के अधिकारियों से संपर्क किया जाता है। ऐसे में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई होगी यह देखने वाली बात होगी। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। अगर किसी भी पुलिसकर्मी की लापरवाही पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-Lucknow News : महिला डॉक्टर ने लगाया मारपीट व कपड़े फाड़ने का आरोप