शाहजहांपुर: मालगाड़ी जानी थी पीलीभीत, पहुंच गई बरेली के ट्रैक पर, जानिए लोको पायलट ने क्या किया...
प्वाइंट गलत बनने से हुई चूक, मालगाड़ी को बैक किया, तीन अधिकारियों को दी जांच
शाहजहांपुर, अमृत विचार। पावर केबिन में स्टेशन मास्टर की ओर से प्वाइंट गलत बन जाने से मालगाड़ी पीलीभीत रेल ट्रैक पर न जाकर बरेली ट्रैक पर चली गई। मालगाड़ी का लोको पायलट घबरा गया और रेलवे कंट्रोल व स्टेशन मास्टर को सूचना दी। लोको पायलट ने कुछ दूरी पर जाकर मालगाड़ी को रोक दिया। इस दौरान रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अप लाइन पर करीब डेढ़ घंटे रेल संचालन बाधित रहा। बेगमपुरा एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को पीछे रोक दिया गया। डीआरएम ने तीन अधिकारियों की जांच कमेटी बनाई और दो दिन में पावर केबिन पर तैनात स्टेशन मास्टर की रिपोर्ट मांगी है।
कोयले की मालगाड़ी रविवार की रात साढ़े नौ बजे रोजा दिशा की तरफ से आ रही थी। मालगाड़ी को पीलीभीत रेल लाइन पर जाना था। पॉवर केबिन ड्यूटी पर स्टेशन मास्टर पंचम लाल तैनात थे। मालगाड़ी को लाइन नंबर तीन पर लिया। स्टेशन मास्टर को प्वाइंट पीलीभीत के लिए बनाना था। लेकिन प्वाइंट बरेली ट्रैक का बन गया। प्लेटफार्म तीन से ट्रेन निकल गई ओर पीलीभीत ट्रैक पर न जाकर बरेली ट्रैक पर निकल गई। लोको पायलट को जब इस बात का आभास हुआ तो वह भी घबरा गया। तत्काल रेलवे कंट्रोल और पावर केबिन में ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर को सूचना दी। यह सुनकर स्टेशन मास्टर के भी हाथ-पांव फूल गए। मालगाड़ी को रोकने के आदेश दिए गए। लोको पायलट ने ढाकाताल के आगे मालगाड़ी को रोक दिया। इस दौरान रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया और यह खबर मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों तक पहुंची। रात ही में स्टेशन अधीक्षक समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और पॉवर केबिन में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी से जानकारी की। कंट्रोल के आदेश पर लोको पायलट ने मालगाड़ी को बैक किया और प्लेटफार्म तीन पर लिया गया।
दूसरी ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित
इस बीच अप लाइन की बेगमपुरा एक्सप्रेस को कचहरी हाल्ट और अन्य ट्रेनों को रोजा आदि स्टेशनों पर रोक दिया गया। इधर डाउन लाइन की काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को बंथरा में रोक दिया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद अप लाइन पर रेल संचालन चालू हुआ। डीआरएम राजकुमार सिंह सोमवार की सुबह पावर केबिन पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों और स्टेशन मास्टर से जानकारी की। डीआरएम ने एरिया मैनेजर दिलीप मीना, बरेली टीआई सुजीत कुमार और एसएस पीएस तोमर को जांच दी है और दो दिन के अंदर संयुक्त रिपोर्ट मांगी है।
स्टेशन मास्टर से की पूछताछ
डीआरएम राजकुमार सिंह ने ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर पंचम लाल को सुबह नौ बजे पावर केबिन पर बुलाया। उन्होंने स्टेशन मास्टर से पूछा कि प्वाइंट कैसे गलत बन गया। उससे काफी देर तक पूछताछ की। स्टेशन मास्टर काफी घबराया हुआ था। उन्होंने स्टेशन मास्टर को निर्देश दिए कि अपनी रिपोर्ट बनाकर उनके व्हाटसएप पर शीघ्र भेजेंगे।