लखीमपुर खीरी: शहर में लापरवाह रही पुलिस, तिकुनिया और भीरा में दिखाई सतर्कता 

लखीमपुर खीरी: शहर में लापरवाह रही पुलिस, तिकुनिया और भीरा में दिखाई सतर्कता 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: संभल में हुई हिंसा के बाद पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है, लेकिन जिले में तिकुनिया और भीरा को छोड़कर कहीं भी पुलिस सतर्क नहीं दिखाई दी। खासबात यह है कि शहर में पुलिस लखीमपुर महोत्सव की तैयारी में जुटी रही। इससे शहर में पुलिस व्यवस्था पुराने ढर्रे पर ही नजर आई। 

संभल में कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा भड़क गई थी। आगजनी, तोड़फोड़, पथराव, लाठीचार्ज और फायरिंग के बीच अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा को देखते हुए पूरे प्रदेश में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उच्च अफसरों ने प्रभावी पैदल गश्त करने, संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम करने और कड़ी नजर रखने सहित कई दिशा निर्देश दिए हैं, लेकिन जिले में भारत नेपाल सीमा पर स्थित कोतवाली तिकुनिया और भीरा को छोड़कर शहर समेत किसी अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सतर्कता नहीं दिखाई। 

प्रभारी निरीक्षक तिकुनिया ने बेलरायां चौकी इंचार्ज अभिषेक यादव के साथ भारत नेपाल सीमा के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त की। ड्रोन कैमरों को उड़ाकर भी नजर रखी। भीरा पुलिस ने कस्बे समेत कई संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे उड़ाए और कई स्थानों पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर वह नजर रख रही है। प्रभारी निरीक्षक तिकुनिया अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि सम्भल की घटना के बाद एहतियात के तौर सर्तकता और अधिक बढ़ा दी गई है। पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से संवेदनशील जगहों पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि जिसने भी माहौल खराब करने की कोशिश की। उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : उपचुनाव के परिणामों ने समाजवादी पार्टी को बना दिया समाप्तवादी पार्टी -डिप्टी सीएम

ताजा समाचार

बांग्लादेश में डेंगू से और 11 लोगों की मौत, अब तक मरने वालों की संख्या 459 हुई
नक्शा और पैमाइश नहीं, ड्रोन तय करेगा ग्राम पंचायतों का क्षेत्र, इन गांवों का होगा ड्रोन से सर्वे
रुद्रपुर: सभी वाहनों में नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे तो होगी कार्रवाई
हरिद्वार: कोहरे के चलते कार ट्रैक्टर ट्राली में घुसी, दो की मौत
जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी बने संजय गुप्ता, 13 चौकी प्रभारी समेत 29 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
फर्रुखाबाद में चुनाव रंजिश में चली गोली: गाेली लगने से प्रधान पौत्र हुआ घायल, ताबड़तोड़ फायरिंग में गांव में मचा हड़कंप