Kanpur: सपा विधायक नसीम सोलंकी चुनाव जीतने के बाद जेल में बंद पति इरफान से मिलने पहुंची, बोली- दो साल से जीवन में रात, अब दिन हो गया...

Kanpur: सपा विधायक नसीम सोलंकी चुनाव जीतने के बाद जेल में बंद पति इरफान से मिलने पहुंची, बोली- दो साल से जीवन में रात, अब दिन हो गया...

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में सीसामऊ विधानसभा से उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी पहली बार महाराजगंज जेल में बंद पति इरफान सोलंकी से मिलने के लिए पहुंची। उन्होंने पति से जेल में करीब आधे घंटे तक मुलाकात की। नसीम सोलंकी के साथ सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, माे. हसन रूमी और उनकी दोनों बेटियां जारा और जाबिया भी मौजूद रहीं। 

इरफान सोलंकी पत्नी नसीम सोलंकी से मिलते ही रोने लगे। नसीम ने बताया कि इस बार मुलाकात के दौरान सभी की आंखों में खुशी के आंसू थे, उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने का मकसद पूरा हुआ। बीते दो साल से जीवन में रात थी, अब दिन हो गया है। इरफान ने कहा कि जनता ने उनकी बेगुनाही का सबूत दे दिया। साथ ही दो साल से बंद विकास कार्यों को लेकर भी कराने को लेकर इरफान सोलंकी ने पत्नी नसीम से कहा। 

Irfan Solanki Naseem

इरफान ने कानपुर और सीसामऊ क्षेत्र की जनता का शुक्रिया अदा किया। बताया कि उन्होंने क्षेत्र में स्थित वनखंडेश्वर मंदिर को लेकर भी बात की। कहा, वहां कोई काम हो तो जरूर जाना। उन्होंने कहा कि हिंदू भाई जब भी वहां बुलाये, जरूर जाना। पूरे क्षेत्र में एक समान रूप से विकास कार्य कराना।

ये भी पढ़ें- कानपुर में ब्लैक स्पॉट पर मंथन तेज, कई हटाए जाएंगे: पनकी में कार सवार चार बीटेक छात्रों समेत पांच की मौत का मामला