बहराइच: किसान बोले- समितियों पर खाद होने का दावा हवा हवाई, नहीं मिल रही डीएपी

भाकियू के बैनर तले सभा कर सौंपा ज्ञापन 

बहराइच: किसान बोले- समितियों पर खाद होने का दावा हवा हवाई, नहीं मिल रही डीएपी

बहराइच, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन भानु नानपारा इकाई के पदाधिकारी एवं किसान कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत तहसील मुख्यालय स्थित बलहा ब्लॉक के प्रांगण में हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पती राम चौधरी ने की। बैठक मे डीएपी खाद की किल्लत, नहरो में पानी नहीं आने व धान क्रय केन्दो पर अनियमित तथा क्षेत्रीय विभिन्न समस्याओं के विरुद्ध कार्रवाई का मुद्दा उठाया गया। इसके बाद सात बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। 

भारतीय किसान यूनियन भानु तहसील नानपारा इकाई के किसान कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत तहसील मुख्यालय स्थित ब्लॉक बलहा के प्रांगण में हुआ। मौके पर किसानों व आमजन के विभिन्न समस्याओं को लेकर विशेष चर्चा की गई । जिलाध्यक्ष पती राम चौधरी ने बताया कि प्रत्येक महीने 25 तारीख को तहसील नानपारा में किसानों व आमजन की समस्याओं को लेकर मासिक पंचायत  किया जाता है। बैठक में वर्तमान में रवी की फसल बुवाई में डीएपी खाद की भारी किल्लत को लेकर शासन प्रशासन पर निशाना साधा। 

WhatsApp Image 2024-11-25 at 17.16.47_97b47285

उन्होंने कहा कि साधन सहकारी समितियां पर किसानों के लिए भारी मात्रा में डीएपी डम्प की गई है, यह दवा सरकार का फेल हो रहा है।किसी भी केंद्र पर खाद उपलब्ध नहीं है। जिससे किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही नहरो में पानी का संचालन न होने से खेतों सूख जाने से पलेवा न होने से खेती किसानी में दिक्कत हो रही है। नहरो व ट्यूबल पर पानी संचालन कराए जाने जैसी समस्या को उठाया गया तथा अन्य सात सूत्रीय ज्ञापन पत्र उप जिला अधिकारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार सुरेश कुमार वर्मा को सौपा गया। 

किसान पंचायत के मौके पर तहसील अध्यक्ष विजय कुमार रावत,लल्लन प्रसाद फौजी , कृष्ण कुमार साहू, सरोज कुमारी, रांची राम आर्य कासिम खान, दधीचि श्रीवास्तव, सुनीता देवी, कासिम खान, छेदी राम आर्या, प्रेम सागर रामदयाल वर्मा अमेरिका प्रसाद साहू, गोली का इंद्रजीत वर्मा, बछराज, रक्षा राम वर्मा,आदि तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बहराइच: SDM के स्थानांतरण को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी