शाहजहांपुर: शासनादेश का उल्लंघन कर 16 दुकानदारों को बेची खाद, रिपोर्ट दर्ज
ज्यादा लाभ कमाने के लिए एक रैक खाद की कर दी कालाबाजारी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। दुकानदारों को खाद सप्लाई करने वाली फर्म ने शासनादेश का उल्लंघन कर 235 मीट्रिक टन डीएपी और 17.5 एमटी टीएसपी खाद 16 दुकानदारों को बेच दी। फर्म ने डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह से अनुमति लिए बिना पूरी एक रैक की खाद की कालाबाजारी कर दी। जानकारी होने पर डीएम के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर ने फर्म स्वामी के खिलाफ कालाबारी की रिपोर्ट रोजा थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी कुछ अन्य लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर की ओर से रोजा थाने में दी गई तहरीर में बताया गया कि किसानों को निर्धारित दरों पर गुणवत्ता वाली खाद उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति से उर्वरक का आवंटन कराने के बाद ही उर्वरक आपूर्तिकर्ता कंपनी या थोक उर्वरक विक्रेता खाद का जनपद में विक्रय कर सकता है। जिले के सभी संबंधित प्रतिनिधि व कंपनियों को निर्देशित किया गया था कि थोक उर्वरक विक्रेता रैक लगने पर खुदरा विक्रेताओं की सूचना जिला कृषि अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद खाद का आवंटन जिलाधिकारी की ओर से किया जाएगा। उर्वरक आपूर्तिकर्ता कंपनी के प्रतिनिधियों व थोक उर्वरक विक्रेताओं की ओर से बिना सूचना दिए व जिलाधिकारी के अनुमोदन उर्वरक का मूवमेंट नहीं किया जाएगा। अगर कोई ऐसा करता है तो यह उर्वरक मूवमेंट कंट्रोल आर्डर 1973, उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का उल्लंघन होगा। ऐसा करने वाले के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी मैसर्स ज्वाला सरन जगदीश सरन फर्म रोजा मंडी के संचालक पवन कुमार पुत्र जगदीश सरन निवासी बीसलपुर ने बिना अनुमति के 235 मीट्रिक टन डीएपी और 17.5 एमटी टीएसपी खाद 16 दुकानदारों को बेच दी। जिसके चलते जिला कृषि अधिकारी की ओर से उसके खिलाफ रोजा थाने में कालाबाजारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पूरी रैक की कर दी कालाबाजारी
फर्म स्वामी पवन कुमार ने पूरी एक रैक की खाद की कालाबाजारी कर दी। फर्म की ओर से छह नवंबर को ई-मेल के माध्यम से जिला कृषि अधिकारी कार्यालय को बताया गया कि मैसर्स हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की एक रैक बरेली रैक प्वाइंट पर सात नवंबर को प्लेस होगी, जिसमें मैसर्स ज्वाला सरन जगदीश सरन रोजा मंडी फर्म को डीएपी 235 एमटी व टीएसपी 17.5 एमटी जनपद शाहजहांपुर के लिए प्राप्त होनी है। जबकि उर्वरक की रैक छह नवंबर को ही बरेली के रेलवे रैक प्वाइंट पर आकर लग गई थी और फर्म ने 16 दुकानदारों को यह खाद बेच भी दी।
इन 16 फर्मों को बेची खाद
जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर की ओर से बताया गया कि खाद की कालाबाजारी करते हुए अनुचित आर्थिक लाभ के लिए फर्म मैसर्स ज्वाला सरन जगदीश सरन के संचालक पवन कुमार ने जिले के फुटकर उर्वरक संदीप एग्रो ट्रेडर्स, सलमान फर्टिलाइजर्स, रबि फर्टिलाइजर्स, संगम फर्टिलाइजर्स, श्याम खाद भंडार, किसान खाद भंडार, प्रिया खाद भंडार एंड पेस्टीसाइड, एसएस फर्टिलाइजर्स, श्री दुर्गा ज्वैलर्स एवं ट्रेडर्स, शिव किसान सेवा केंद्र, बालाजी खाद भंडार मोहनपुर, रामवीर सिंह खाद विक्रेता, मैसर्स राम खाद एवं बीज भंडार, लक्ष्मी खाद भंडार, भाई-भाई एग्रो सेंटर, अनुभा एजेंसी को बेच दी।
डीएम बोले, कालाबाजारी नहीं बर्दाश्त
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हिंडालको कंपनी की एक रैक आई थी। जिसकी रिटेलर की ओर से सूचना बाद में दी गई जबकि रैक एक दिन पहले ही उतार ली गई थी। सूचना पर मेरे द्वारा जांच कराई गई थी, जिसमें संलिप्तता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और लाइसेंस निरस्त किया जा रहा है। साथ ही इसमें संलिप्त अन्य लोगों की भी जांच कराई जा रही है। अगर कुछ अन्य लोग दोषी पाए गए तो उन पर भी एफआईआर की जाएगी। ओवर रेटिंग व कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।