अयोध्या: घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

अयोध्या: घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

पूरा बाजार/अयोध्या, अमृत विचार। सभी एलपीजी उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलिंडर के प्रयोग में सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान आग लगी की घटनाओं में गैस सिलिंडर के विस्फोट के मामलों को देखते हुए शुरू किया गया। 

सोमवार को इस अभियान के तहत पूरा बाजार में उपभोक्ताओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गई। पूरा बाजार में एक गैस वितरक के तत्वावधान में अयोजित कार्य क्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी ने बताया कि यह अभियान भारतीय तेल निगम के निर्देशों पर चलाया जा रहा है। 

इस अभियान के तहत डिलीवरी मैन उपभोक्ताओं के घरों में जाकर गैस सिलेंडर, चूल्हा, गैस पाइप और रेगुलेटर की जांच कर रहे हैं। यदि गैस कनेक्शन का पाइप पांच साल पुराना हो गया है, तो डिलीवरी मैन उसे बदलने की सुविधा भी प्रदान करेंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को 150 रुपये देने होंगे, जबकि सामान्य दिनों में यह पाइप 190 रुपये में मिलता है। 

वितरक संतोष सिंह ने बताया कि रसोई में एलपीजी गैस सिलिंडर के इस्तेमाल के दौरान कई बार छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती हैं और खासतौर पर घर में काम करने वाली महिलाएं गैस सुरक्षा के बारे में पूरी जानकारी नहीं रखतीं। इस अभियान के माध्यम से उन्हें सभी जरूरी सुरक्षा उपायों के बारे में बताया जा रहा है। 

उपभोक्ताओं को यह भी बताया गया कि अगर उनके गैस कनेक्शन में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो वे एजेंसी या व्हाट्सएप के जरिए इसे अपडेट कर सकते हैं। यदि किसी उपभोक्ता को गैस लीकेज की आशंका होती है, तो वे तुरंत 1906 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

कॉल करने के दो घंटे के भीतर संबंधित समस्या समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सरायराशी रणधीर सिंह लल्ला, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमणि यादव, महादेव सिंह, रामू गुप्ता, हरिनाथ सिंह व जिले के इंडियन आयल के अधिकारी एनसी प्रवीन भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : Sambhal Violence : चार मौतें, सड़कों पर आगजनी और पत्थरबाजी....तस्वीरों में देखिए खौफनाक मंजर

ताजा समाचार

बांग्लादेश में डेंगू से और 11 लोगों की मौत, अब तक मरने वालों की संख्या 459 हुई
नक्शा और पैमाइश नहीं, ड्रोन तय करेगा ग्राम पंचायतों का क्षेत्र, इन गांवों का होगा ड्रोन से सर्वे
रुद्रपुर: सभी वाहनों में नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे तो होगी कार्रवाई
हरिद्वार: कोहरे के चलते कार ट्रैक्टर ट्राली में घुसी, दो की मौत
जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी बने संजय गुप्ता, 13 चौकी प्रभारी समेत 29 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
फर्रुखाबाद में चुनाव रंजिश में चली गोली: गाेली लगने से प्रधान पौत्र हुआ घायल, ताबड़तोड़ फायरिंग में गांव में मचा हड़कंप