नेपाल में बैठे आका ने दुबई से दिलाई थी रिप्रोग्रामिंग किट, डेटा खंगालने में जुटी पुलिस

नेपाल में बैठे आका ने दुबई से दिलाई थी रिप्रोग्रामिंग किट, डेटा खंगालने में जुटी पुलिस

लखनऊ, अमृत विचार: दुबई की रिप्रोग्रामिंग किट के जरिए कार को अनलॉक कर अर्टिगा और क्रेटा चोरी करने वाले गैंग का आका नेपाल में है। उसने ही दुबई के लोगों के संपर्क कर 5 लाख रुपये में एमके 3 डॉट कॉम के माध्यम से ऑनलाइन रिप्रोग्रमिंग मशीन, जैमर और इलेक्ट्रॉनिक चाभी मंगाकर कानपुरनगर के रहने वाले साथी आदित्य सिंह को दिलवाई थी। गोमतीनगर पुलिस गिरोह से जुड़ी और जानकारियां जुटा रही है। साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं गैंग के रडार पर कुछ चुनिंदा गाड़ियां ही तो नहीं थी। पुलिस जल्द ही आरोपी आदित्य को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है।

इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गिरोह के साथी देश के अलग-अलग राज्यों से कारें चोरी कर दिल्ली, बिहार और नेपाल में बेचते थे। गिरोह ने पिछले 5 साल में 50 से अधिक गाड़ियों को चोरी किया था। पुलिस आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल का डेटा खंगाल रही है। पुलिस नेपाल में बैठे गिरोह के आका के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने शनिवार को आदित्य सिंह, बिहार छपरा निवासी राजू यादव, गोपालगंज निवासी अमित कुमार सिंह, कानपुर पनकी निवासी विप्लव दिवाकर और प्रयागराज निवासी विपिन केसरवानी को जेल भेजा था।

यह भी पढ़ेः औचक निरीक्षण ने खोली गोशाला चालकों की पोल, सूखा भूसा खाते मिले गोवंश