Bareilly: SSP ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, 45 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, दो इंस्पेक्टर और एक दरोगा लाइन हाजिर

Bareilly: SSP ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, 45 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, दो इंस्पेक्टर और एक दरोगा लाइन हाजिर
एसएसपी अनुराग आर्य(फाइल फोटो)

बरेली, अमृत विचार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने रविवार को कई थानों के क्राइम इंस्पेक्टर, एसएसआई, चौकी प्रभारियों और दरोगाओं समेत 45 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। इनमें थाना नवाबगंज के क्राइम इंस्पेक्टर विनोद कुमार, मीरगंज के क्राइम इंस्पेक्टर अवधेश कुमार और फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी बलवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।

लव सिरोही को कोतवाली, अजय सिंह को नवाबगंज, वेद सिंह को बिथरी चैनपुर और देवेंद्र कुमार सिंह को मीरगंज, रामवीर सिंह को देवरनियां, राजबली सिंह को हाफिजगंज और यशपाल सिंह को महिला थाना का इंस्पेक्टर क्राइम बनाया गया है। दरोगा आदित्य सिंह को हाफिजगंज, किशन सिंह को सीबीगंज, उमेश चंद्र दुबे को इज्जतनगर, शशांक सिंह को बिथरी चैनपुर, हेमराज सिंह को सिरौली, महेश पाल सिंह को फरीदपुर थाने में तैनाती दी गई है। इसके अलावा दरोगा रवि कुमार को आईजीआरएस, राजेश बाबू मिश्रा को जन शिकायत प्रकोष्ठ, बजरुल कमर को पेशी कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, संगीता यादव को प्रभारी महिला सुरक्षा विशेष दल की जिम्मेदारी दी है।

इन दरोगाओं को बनाया एसएसआई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दरोगा संजीव कुमार को फतेहगंज पूर्वी, सुभाष चंद्र को बिशारतगंज, सुनील कुमार को शीशगढ़, बलवीर सिंह को आवंला, आनंद प्रकाश को क्योलड़िया, पुष्पेंद्र सिंह को भोजीपुरा, तेजपाल सिंह को फतेहगंज पश्चिमी, सुदेश पाल सिंह को सीबीगंज, बनवारी लाल को शाही, देवेंद्र सिंह को बिथरी चैनपुर और जितेंद्र सिंह धामा को भुता थाने का एसएसआई बनाया है।

इन्हें चौकियों का मिला प्रभारी
रामवीर को न्यू जिला जेल, विश्व देव यादव को फतेहगंज पश्चिमी, राजकुमार को कुंडरा कोठी, नरेंद्र कुमार को रामनगर, संजय सिंह को बैरियर वन, रामपाल सिंह को दुनका, सुधीर कुमार को जिला अस्पताल, सौरभ यादव को परसाखेड़ा, वैभव गुप्ता को रिठौरा, विपिन कुमार को मॉडल टाउन, अखिलेश उपाध्याय को शहामतगंज, जितेंद्र कुमार को देवरनियां, जावेद अख्तर को कांकरटोला और वकार अहमद को सुभाष नगर चौकी का प्रभारी बनाया गया।

यह भी पढ़ें- आज चलेंगी 19 स्पेशल ट्रेनें, 9 बरेली में भी रुकेंगी, जान लें आपके यहां से कितने बजे गुजरेंगी?