घरवालों के खिलाफ जाकर की प्रेम विवाह, शादी के 12 दिन बाद पति की टूटी सांसों की डोर, जानें वजह
लखनऊ/बीकेटी, अमृत विचार। घरवालों के खिलाफ जाकर निकिता और मोनू (26) ने 12 दिन पहले प्रेम विवाह किया था। अभी निकिता के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि रविवार को मोनू सिंह ने जिंदगी का साथ छोड़ दिया। तड़के सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाते समय लेसा कर्मी मोनू ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
आशंका जताई जा रही है कि दिल का दौरा पड़ने से लेसाकर्मी की मौत हुई है। पुलिस ने परिजन को मामले की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूल रूप से आगरा जनपद के फिरोजाबाद निवासी मोनू सिंह बीकेटी के गाजीपुर इलाके में पत्नी निकिता के साथ किराए पर रहता था। करीब 11 दिन पहले उसने निकिता से प्रेम विवाह किया था। पत्नी निकिता ने बताया कि परिजन शादी के खिलाफ थे।
उन्होंने परिजनों की सहमति के बिना आर्य समाज में शादी की थी। पति मोनू बीकेटी के अहिबरनपुर विद्युत उपकेंद्र टीजीटू (कैश काउंटर) पर कार्यरत था। रविवार सुबह करीब 4 बजे मोनू के सीने में तेज दर्द होने लगा। पड़ोसियों की मदद से निकिता ने मोनू को निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से डॉक्टर ने लेसा कर्मी को केजीएमयू के लारी अस्पताल रेफर कर दिया। निकिता पति मोनू को लारी लेकर जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:-Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेगा ‘निषादराज’ क्रूज, वाराणसी से हुआ रवाना