Kannauj: दुष्कर्म पीड़िता ने फंदा लगाकर जान देने का किया प्रयास, अस्पताल में कराया गया भर्ती
पीजीआई सैफई आवास परिसर में बंधक बनाकर हुआ था दुष्कर्म
सौरिख, कन्नौज, अमृत विचार। मिनी पीजीआई सैफई में इलाज कराने गई सकरावा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला से वहां दुष्कर्म किया गया। बंधक बनाकर की गई इस घटना से क्षुब्ध महिला ने रविवार को फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज तिर्वा भर्ती कराया गया।
सकरावा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला 12 नवंबर को इटावा जनपद के सैफई में स्थित मिनी पीजीआई में इलाज के लिए स्कूटी से गई थी। आरोप है कि इलाज के उपरांत वापस आई तो स्कूटी गायब मिली। स्कूटी ढूंढ रही थी कि राहुल पुत्र सुखबीर सिंह यादव उसके पास आ गया। पूछा कि क्यों घूम रही हो।
जब पीड़िता ने स्कूटी गायब होने की बात कही तो राहुल ने अपने पास खड़ी होने का हवाला दिया और अस्पताल में स्थित आवास परिसर में ले गया। वहां जबरन कमरे में बंद कर लिया और दुष्कर्म किया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।
डरी सहमी पीड़िता ने घर पहुंच कर घटना पति को बताई और सैफई थाने पहुंचकर राहुल पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट एवं लोकलाज के भय से रविवार को दुष्कर्म पीड़िता ने घर में पंखे के हुक में फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। तभी परिजनों को जानकारी हो गई और नीचे उतारकर सीएचसी ले गए। जहां से गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया है।