IND vs AUS: हार के करीब है ऑस्ट्रेलिया, करना होगा ऐतिहासिक कारनामा

IND vs AUS: हार के करीब है ऑस्ट्रेलिया, करना होगा ऐतिहासिक कारनामा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय काफी रोचक मुकाबला चल रहा है। 5 मैचों की सीरीज में आज दोनों के बीच पहला ही मुकाबला खेला जा रहा है। पहले ही मैच में भारतीय टीम जीत के करीब दिखाई दे रही थी और ऑस्ट्रेलियाई टीम हार के नजदीक जाती हुई दिखाई दे रही है। पहली पारी में जहां केवल 150 रन पर आउट होने वाली भारतीय टीन ने शानदार वापसी की है। अब मुकाबले पर अपनी पकड़ को और भी मजबूत करते दिखाई दे रहे हैं। अभी तक मुकाबले में तीन ही दिन पूरे हुए हैं। जहां भारतीय टीम ड्राइविंग सीट अपनी फूल स्पीड में चल रही है। यहां से ऑस्ट्रेलिया को इंडिया वर्सिस ऑस्ट्रेलिया मैच जीतना कुछ मुश्किल लग रहा है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को कुछ बड़ा करना होगा।

टीम इंडिया ने बनाए 487 रन

भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की चौके साथ अपनी सेंचुरी पूरी की। विराट के सेंचुरी पूरी करते ही कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पारी घोषित कर दी। अब ऑस्ट्रेलिया को इस मोड पर जीत के लिए 534 रनों की जरूरत है, जो टेस्ट की चौथी पारी में बना पानी काफी मुश्किल है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले कभी भी इतना बड़ा टारगेट नहीं मिला है। 

एक बार चेज हुआ 400 से ज्यादा का स्कोर

इससे पहले मैचों की बात की जाए तो साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट की चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था। तब साउथ अफ्रीकी टीम ने 414 रनों का चेज वाका के मैदान पर किया था। तब से लेकर अब तक कभी भी ऑस्ट्रेलिया को इतना बड़ा स्कोर नहीं मिला है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का 500 भी बना पाना काफी बड़ी बात होगी।  

इंडिया का रॉकिंग स्टाइल

भारतीय टीम ने पहली पारी में ही अपना दबदबा बना दिया था। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने बेहतरीन गेंदबाजी की थी, अब दूसरी पारी में भी अगर ऐसा ही कुछ हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत ही बड़ी मात होगी। वैसे तो अभी पूरे दो दिन का वक्त बचा हुआ है, ऐसे में भारत को किसी भी प्रकार की जल्दबाजी करने से बचना चाहिए। यहां पर ये देखना भी काफी दिलजल्प होगा की क्या ऑस्ट्रेलिया 500 के आसपास का स्कोर बना पाती है या नहीं या फिर मैच को ड्रॉ कराने के लिए कोई मशक्कत कर पाती है की नहीं। फिलहाल के लिए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर पर बुरी तरह से फंसी हुआ है। जहां से निकलपाना काफी मुश्किल है। 

यह भी पढ़ें T-20 Cricket: क्रिकेट बड्डीज की पांच विकेट से जीत

ताजा समाचार

पाकिस्तान के गृह मंत्री ने ‘इस्लामाबाद की रक्षा’ का लिया संकल्प, इमरान समर्थक राजधानी की ओर बढ़े
Sambhal violence: संभल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान तीन की मौत, SDM समेत 20 घायल, 12 वीं तक के स्कूल और इंटरनेट सेवाएं बंद
घरवालों के खिलाफ जाकर की प्रेम विवाह, शादी के 12 दिन बाद पति की टूटी सांसों की डोर, जानें वजह
लखनऊ: स्पीच थेरेपी के बहाने मतांतरण कराकर की कोर्ट मैरिज, फिर छोड़कर भागा
अविवाहित बता डॉक्टर ने किया निकाह, 26 साल प्रताड़ित कर दिया तीन तलाक, पति समेत 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
'सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है, सैफई घराने में हर शख्स परेशान सा क्यों है? ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर किया पलटवार