AUS vs PAK : पुजारा की तरह लंबी पारी खेलना चाहते हैं मार्नस लाबुशेन, बोले- यह श्रृंखला हम सभी के लिए अहम
पर्थ। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भारतीय तेज आक्रमण को थकाने के लिए लंबी पारी खेलना चाहते हैं जिस तरह से पिछली दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में चेतेश्वर पुजारा ने खेली थी। पुजारा ने 2018 . 19 में चार टेस्ट की सात पारियों में 1258 गेंदें खेलकर तीन शतक जमाये थे। वह भारत की जीत के सूत्रधारों में से एक थे। उन्होंने 2020 . 21 की श्रृंखला में 928 गेंदें खेली जो श्रृंखला में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक थी और इस बार भी उन्होंने जीत में अहम योगदान दिया।
लाबुशेन ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा, यह श्रृंखला हम सभी के लिए अहम है। लंबे समय तक टिककर खेलने पर हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं। उन्होंने कहा, हम समझते हैं कि दूसरे और तीसरे स्पैल के लिये उन्हें फिर गेंदबाजी कराने और दबाव में लाने की क्या अहमियत है। पांच मैचों की श्रृंखला में यह बहुत जरूरी है क्योंकि तीसरे, चौथे, पांचवें मैच में अगर वे समान टीम उतारते हैं तो गेंदबाजों के 100, 150 या 200 ओवर हो चुके होंगे जिससे काफी फर्क पड़ेगा।
जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतिश कुमार रेड्डी तेज आक्रमण का दारोमदार संभालेंगे। तीनों का यह पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा है। मध्यम तेज गेंदबाज लाबुशेन ने सोमवार को नेट अभ्यास के दौरान कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कई बाउंसर डाले। उन्होंने कहा, मैंने एक बाउंसर डाला और मिचेल स्टार्क ने कहा कि हमारी याददाश्त कमजोर है। फिर मैने दोबारा बाउंउर डाला। बाउंसर फेंकने में काफी मजा आता है।
ये भी पढ़ें : Rafael Nadal : अपने आखिरी मैच में हारे राफेल नडाल, स्पेन का डेविस कप अभियान समाप्त