Kanpur: डायट बनेगा एक्सिलेंस सेंटर, हॉस्टल और ई-लाइब्रेरी के साथ-साथ छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं...
कानपुर, अमृत विचार। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को एक्सिलेंस सेंटर बनाने के लिए भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक सेंटर 535 मीटर क्षेत्रफल में बनेगा। डायट के मुख्य भवन की सीमा को एक्सिलेंस सेंटर में ही शामिल किया गया है। सेंटर मे मिलने वाली सुविधाओं में एकेडेमिक ब्लॉक व डिजिटल लइब्रेरी को भी शामिल किया गया है।
15 करोड़ रुपये के बजट से बनने वाले नर्वल स्थित डायट में तमाम सुविधाएं होंगी। अधिकारियों की माने तो सेंटर में अत्याधुनिक हॉस्टल बनाया जाएगा, जिसमें ट्रेनिंग के लिए आने वाले शिक्षक व छात्र प्रवास कर सकेंगे। बेहतर शोध व प्रशिक्षण के लिए ई-लाइब्रेरी, लैब व कंप्यूटर सेंटर भी एक्सिलेंस सेंटर में शामिल किया गया है।
एक्सिलेंस सेंटर के बनने के बाद प्रशिक्षण के लिए आने वाले विशेषज्ञ और प्रशिक्षण लेने वालों को किसी सुविधा के लिए बाहर के लिए निर्भर नहीं होना होगा। एक्सिलेंस सेंटर में फ्री वाइफाई और ई-ब्लैक बोर्ड सुविधा दी जाएगी। एडी बेसिक राजेश वर्मा ने बताया कि डायट को एक्सिलेंस सेंटर के रूप में बनाए जाने के बाद शिक्षा शोध संबंधी कार्य तेज होंगे। सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे होने से बेहतर शिक्षण शोध कार्य हो सकेगा।
बच्चे बना सेंकेंगे ऑडियो–वीडियो
डायट के एक्सिलेंस सेंटर के रूप में विकसित होने के बाद यहां पर बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों को भी ऑडियो व वीडियो बनाने की सुविधा मिलेगी। यह वीडियो शिक्षा संबंधी होंगे। इसके लिए सेंटर में ऑडियो वीडियो एडिट रूम भी बनाया जाना प्रस्तावित है।
शिक्षक भी कर सकेंगे रिकॉर्डिंग
स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए एक्सिलेंस सेंटर में रिकॉर्डिंग रूम बनाया जाएगा। इस रिकॉर्डिंग रूम में शिक्षकों की ओर से वीडियो का निर्माण किया जाएगा। इनमें ऐसे शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके शिक्षा संबंधी वीडियो पहले से ही दूरदर्शन और यूट्यूब चैनलों में भेजे जा चुके हैं।