गुरु तेग़ बहादुर के बलिदान दिवस पर भाजपा और सपा नेताओं ने उन्हें दी श्रद्धांजलि

गुरु तेग़ बहादुर के बलिदान दिवस पर भाजपा और सपा नेताओं ने उन्हें दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सिखों के नौवें गुरु तेग़ बहादुर के बलिदान दिवस पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ धर्म पालक, मानवीय सांस्कृतिक विरासत को संजोने वाले और हिन्दुओं के बलपूर्वक धर्मांतरण का कड़ा विरोध करने के कारण अपने प्राणों की आहुति देने वाले गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।’’ उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 'एक्‍स' पर एक पोस्ट में कहा कि ''धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सिख धर्म के नौवें गुरु "गुरु तेग बहादुर" जी के बलिदान दिवस पर सादर नमन।’’

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘मानवीय धर्म एवं वैचारिक स्वतंत्रता के लिए उत्कृष्ट शहादत देने वाले एक क्रांतिकारी युग पुरुष एवं सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर उन्हें शत-शत नमन।’’

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 'एक्‍स' पर कहा, ‘‘ महान सिख गुरु 'गुरु तेग बहादुर सिंह' जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।’’ वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर कहा,‘‘ प्रेम, त्याग और बलिदान के सर्वोच्च प्रतीक, 'हिंद की चादर' सिख धर्म के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर शत शत नमन।’’

सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर का 24 नवम्बर 1675 में मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर सिर कलम कर दिया गया था। विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांत की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर साहब का स्थान अद्वितीय है।

ये भी पढ़ें- Job in Israel: इसराइल में नौकरी का मौका, चयन प्रक्रिया के जरिए होगी भर्ती, जाने ये जरूरी जानकारी

ताजा समाचार

Sambhal violence: एसपी पीआरओ को लगी गोली, एसडीएम का टूटा पैर, सीओ भी हुए घायल, तीन की मौत, 15 हिरासत में जानिए क्या बोले कमीश्नर
कासगंज: व्यापारियों पर ट्रेड लाइसेंस शुल्क लगाने की तैयारी, विरोध शुरू
प्रतापगढ़: डॉ.विशाखा त्रिपाठी के निधन पर भक्ति धाम में तीन दिन का शोक 
Kannauj: सड़क किनारे मिला ग्रामीण का शव; हत्या का आरोप, पुलिस ने दुर्घटना में रिपोर्ट दर्ज कराने के गिनाए फायदे, वीडियो वायरल
आगरा के युवक की लखनऊ में मौत: प्रेम विवाह के 11वें दिन पड़ा दिल का दौरा, बिजली विभाग में था तैनात
Kanpur: सॉल्वर गैंग का सदस्य पकड़ा गया; कई महीनों से चल रहा था फरार, परीक्षार्थी की जगह खुद CTET एक्जाम में बैठा था