Kanpur: सॉल्वर गैंग का सदस्य पकड़ा गया; कई महीनों से चल रहा था फरार, परीक्षार्थी की जगह खुद CTET एक्जाम में बैठा था

Kanpur: सॉल्वर गैंग का सदस्य पकड़ा गया; कई महीनों से चल रहा था फरार, परीक्षार्थी की जगह खुद CTET एक्जाम में बैठा था

कानपुर, अमृत विचार। बीते वर्ष शहर में आयोजित सीटीईटी परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा सॉल्वर गैंग का सदस्य गिरफ्तार किया गया है। वह कई महीनों से फरार चल रहा था। 

बीते वर्ष की तारीख तीन फरवरी 2023 को सचेंडी थाना अंतर्गत आरसीआरडी कन्या महाविद्यालय में सीटीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें पुलिस को सॉल्वर गैंग के सदस्य के शामिल होने की जानकारी मिली। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तो आरोपी विपिन कुमार पुत्र दीप नारायण मेहता निवासी ग्राम सोनापुर थाना नरपतगंज जिला अररिया (बिहार) परीक्षार्थी ओम प्रकाश शर्मा के स्थान पर एडमिट कार्ड व आधार कार्ड में परीक्षार्थी के स्थान पर अपनी फोटो लगाकर अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए परीक्षा दे रहा था। उसे परीक्षा सेन्टर से गिरफ्तार किया गया था। 

मामले में एक अन्य आरोपी ओम प्रकाश शर्मा पुत्र परशुराम शर्मा निवासी ग्राम पिपरा पटटी बहोरापुर थाना पकडी जनपद बलिया कई महीनों से फरार चल रहा था। जिसे मुखबिर से सूचना मिलने पर चेकिंग अभियान चलाकर उसके घर ग्राम पिपरा पटटी बहोरापुर थाना पकडी जनपद बलिया से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: डायट बनेगा एक्सिलेंस सेंटर, हॉस्टल और ई-लाइब्रेरी के साथ-साथ छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं...