बरेली: संभल की घटना पर बोले मौलाना अदनान रजा कादरी, 'दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई हो'

बरेली: संभल की घटना पर बोले मौलाना अदनान रजा कादरी, 'दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई हो'
फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार। नबीरा-ए-आला हजरत व ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी ने संभल की घटना पर एक बयान जारी किया है। बयान में उन्होंने कहा कि आजकल यह देखने को मिल रहा है कि मस्जिदों के ख़िलाफ़ दायर की गई याचिकाओं में कुछ ज्यादा ही जल्दबाज़ी दिखाते हुए पहले सर्वे और फिर पूजा तक के आदेश जारी किए जा रहे हैं।

पुलिस और प्रशासन भी सारा काम छोड़कर इसी में लग जाते हैं। पहले वाराणसी में ऐसा देखने को मिला और अब संभल का भी ऐसा ही हाल है। संभल में पुलिस फायरिंग में कई मुसलमानों की हत्या इसका सुबूत है कि इस तरह जल्दबाजी में दिए गए आदेश अल्पसंख्यक आबादी को ख़तरे में डाल रहे हैं। यह देश की कानून व्यवस्था के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

मौलाना ने कहा कि मुसलमानों ने बाबरी मस्जिद के फैसले पर सब्र किया और देश के हालात बिगड़ने नहीं दिए। हमारे सब्र और अमनपसंद होने का नाजायज फायदा उठाया जा रहा है। जहाँ जिसका दिल चाहता है, एक याचिका लेकर कोर्ट पहुँच जाता है कि मस्जिद नहीं मंदिर है, इसका सर्वे कराओ। ऐसे में न्यायपालिका की जिम्मेदारी बनती है कि वो इस षड्यंत्र को समझते हुए ऐसी याचिका दायर करने वालों पर नकेल कसे। 

साथ ही कहा कि इसके उलट कुछ जजों ने आनन-फानन में सर्वे और यहां तक कि पूजा की इजाजत देने तक के फैसले कर डाले। पुलिस और प्रशासन के अफसर भी आनन-फानन में मस्जिदों में घुस जाते हैं, मानो उनके पास कोई और काम ही नहीं बचा है।साथ ही मौलाना ने सुप्रीम कोर्ट से भी अपील की है, कि हालात पर ध्यान देकर कानून के नाम पर कानून तोड़ने वाले फैसलों पर रोक लगाई जाए।

यह भी पढ़ें- बरेली में दर्दनाक हादसा, गूगल मैप के सहारे आ रही कार अधूरे पुल पर चढ़ी, नीचे गिरकर तीन लोगों की मौत