Bareilly: नटराज सिनेमा के पास कार ने खड़ी कार में मारी टक्कर, महिला की मौत

Bareilly: नटराज सिनेमा के पास कार ने खड़ी कार में मारी टक्कर, महिला की मौत

कैंट, अमृत विचार : कैंट क्षेत्र में नटराज सिनेमा के पास तेज रफ्तार कार ने गलत दिशा में जाकर खड़ी कार में टक्कर मार दी। खड़ी कार स्ट्रीट लाइट के खंभे से जाकर टकराई और पीछे बैठी महिला की चपेट में आने से मौत हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। थाना कैंट पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।

मूलरूप से हरदोई के कोतवाली क्षेत्र के बढ़ईन पुरबा भट्ठा निवासी रुबी (35) गिहार बस्ती में रहती थी। उसका पति धर्मेंद्र फेरी लगाकर कान सफाई का काम करता है। उसके चार बेटे और एक बेटी है। रुबी शनिवार सुबह 10 बजे कैंट इलाके में 2-3 महिलाओं के साथ लकड़ी बीनने गई थी।

वह दोपहर 1:30 बजे नटराज सिनेमा स्थित चौराहे पर सड़क किनारे खड़ी एक कार के पीछे बैठी थी। इसी दौरान अक्षर विहार की ओर से बीआई बाजार की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने अनियंत्रित होकर दूसरी साइड में खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से कार करीब 10 फुट पीछे स्ट्रीट लाइट से टकरा गई और रुबी की कार और खंभे के बीच दब गई। कैंट पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल भिजवाया लेकिन डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आयकर निरीक्षक के चाचा की है कार
कार दिल्ली में तैनात और थाना बिशारतगंज के मझगवां निवासी एक आयकर निरीक्षक के चाचा की है। कार पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा है। आयकर निरीक्षक की बहन की शुक्रवार को बीसलपुर रोड स्थित शिव रतन गार्डन में शादी थी।

शनिवार दोपहर आयकर निरीक्षक के चाचा आनंद कुमार परिजनों के साथ शादी हाल से गांव मझगवां लौट रहे थे। कार मनोज चला रहा था। हादसे के बाद वह कार छोड़कर भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क क्रॉस कर रही बाइक को बचाने के चक्कर में कार सड़क किनारे खड़ी कार में जा भिड़ी। खड़ी कार पर आर्मी लिखा है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि रात में शादी में जागने की वजह से ड्राइवर को झपकी आ गई होगी।

नटराज सिनेमा के पास कार की टक्कर से महिला की मृत्यु हो गई है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी- पंकज श्रीवास्तव, सीओ सिटी प्रथम।

यह भी पढ़ें- बरेली: गोकुल नगरी न जाने वाली 22 डेयरियां निशाने पर, सख्त कार्रवाई की तैयारी