बरेली में 70 लाख की ठगी, शिक्षक ने अपनी पत्नी और दोस्त से कंपनी में कराया निवेश, फिर ठगों ने कर दिया खेल

बरेली में 70 लाख की ठगी, शिक्षक ने अपनी पत्नी और दोस्त से कंपनी में कराया निवेश, फिर ठगों ने कर दिया खेल

बरेली, अमृत विचार: कंपनी में ऑनलाइन निवेश के कराकर साइबर ठगों ने बारादरी के मोहल्ला बुखारपुरा के एक शिक्षक, उसकी पत्नी और दोस्त से 70 लाख 31 हजार रुपये ठग लिए। ठगों ने शिक्षक को अच्छी कमाई का लालच देकर पहले 19 हजार 500 रुपये का लाभ भी दिया। शिक्षक ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बुखारपुरा निवासी शिव किशोर गोले ने पुलिस को बताया कि 28 जून को उनके व्हाट्सएप पर कई नंबरों से मेसेज आए। इनमें हारवे नॉर्मन कंपनी की बिडिंग्स से लाभ कमाने की बात बताई गई। उसके बाद उन्हें एक लिंक भेजा गया, जिसमें हारवे नाॅर्मन बिड डिपार्टमेंट की मेल पर खाता बनाने को कहा गया। आरोपियों के झांसे में आकर उन्होंने खाता बना लिया। खाता बनाने के बाद उन्होंने पहली बार में 10 हजार 500 रुपये लगाए। कुछ दिन बाद उनके खाते में 30 हजार रुपये आ गए।

इसके बाद आरोपियों ने उन्हें कई स्टेप्स बताए। भरोसा करके उन्होंने अपने खाते से 48 लाख 98 हजार 175 रुपये और 1 लाख 85 हजार 765 रुपये, पत्नी मंजू के खाते से 13 लाख 39 हजार रुपये और दोस्त राजू के खाते से छह लाख 10 हजार रुपये निवेश कर दिए। आरोपियों के पास जब उनके, उनकी पत्नी मंजू और राजू के 70.32 लाख रुपये पहुंच गए तो आरोपियों ने लाभ देना बंद कर दिया। मोबाइल पर बात करने की कोशिश की, लेकिन जवाब नहीं मिला तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

यह भी पढ़ें- Bareilly: मुर्दे ने बैंक से निकाला 20 लाख का लोन, SSP ने मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी