Kannauj: एसपी ने 15 दरोगा समेत 34 सिपाहियों के किये स्थानांतरण, दरोगा रंजना शुक्ला को आशा ज्योति केंद्र का प्रभार
कन्नौज, अमृत विचार। एसपी ने 15 दरोगा, चार हेड सिपाही समेत 34 पुलिस जवानों के कार्य क्षेत्र बदल दिये हैं। देर रात एसपी ने स्थानांतरण सूची जारी की है।
एसपी अमित कुमार आनन्द ने गुरुवार की देर रात जारी की स्थानांतरण सूची में दरोगा रंजना शुक्ला को आशा ज्योति का सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है।
इसी तरह पुलिस लाइन से किशनवीर सिंह को चौकी प्रभारी सकरावा, कोतवाली कन्नौज से राकेसकुमार को चौकी प्रभारी तलैया कन्नौज, वृजेश यादव को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी खड़नी, इमरान खां को चौकी प्रभारी कचहरी से साइबर थाना, सुभाष चंद्र को चौकी मकरंदनगर से चौकी प्रभारी कचहरी, मनुज कुमार को पुलिस लाइन से मकरंदनगर चौकी प्रभारी, विनीत वर्मा को चौकी प्रभारी हसेरन से चौकी प्रभारी सिमरिया ठठिया, महेश कुमार शर्मा चौकी प्रभारी सिमरिया से चौकी प्रभारी हसेरन, रामकृपाल सिंह को पुलिस लाइन से थाना तिर्वा, सुदेश कुमार को चौकी प्रभारी शंकरपुर विशुनगढ़ से वरिष्ट उप निरीक्षक थाना इंदरगढ़, कमलेश कुमार सिंह को वरिष्ट उप निरीक्षक थाना इंदरगढ़ से चौकी प्रभारी मंडी थाना छिबरामऊ, प्रदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी मंडी छिबरामऊ से चौकी प्रभारी उर्मदा थाना इंदरगढ़, हरे कृष्ण चौकी प्रभारी उर्मदा से चौकी प्रभारी संकरपुर विशुनगढ़, देवेश कुमार पुलिस लाइन से प्रभारी वीआईपी सेल व प्रभारी मानवाधिकार प्रकोष्ट का अतिरिक्त चार्ज।
आनन्द कुमार मिश्रा को प्रभारी वीआईपी सेल से प्रभारी सीआरयू के लिये स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा एसपी ने छह हेड सिपाहियों के अलावा 15 सिपाहियों के स्थानांतरण किये हैं।