रामपुर: आम के पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव
टांडा थाना क्षेत्र में सैदनगर-दलपतपुर रोड पर एक बाग में मिला शव
रामपुर, अमृत विचार। टांडा थाना क्षेत्र में आम के पेड़ पर ग्रामीण का शव लटका मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर सफलता नहीं मिली। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार की शाम सैदनगर-दलपतपुर रोड स्थित मोसिम खान के आम के बाग में करीब 35 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका देख सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में शव मिलने की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर एसओ टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने फॉरेंसिक टीम को भी लिया। टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एक किए। इसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मौके पर मौजूद लोगों से उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। डॉग स्क्वॉयड की मदद भी ली गई। थाना प्रभारी ओमकार सिंह ने लोगों से जानकारी की। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। इस पर शव का अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
कहीं हत्या करने के बाद तो नहीं लटकाया गया शव
युवक को जिस तरह आम के पेड़ से लटकाया गया है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं और उसकी हत्या करके शव को पेड़ से लटकाया गया है। ताकि हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। युवक की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि युवक ने आत्महत्या की है अथवा उसकी हत्या करके शव को लटकाया गया है।
ये भी पढ़ें - रामपुर : लूट की फर्जी रिपोर्ट लिखाने में 3 लोग गिरफ्तार, विरोधियों को फंसाने के लिए गढ़ी थी लूट की झूठी कहानी