Kanpur: धू-धूकर जला टाटा मोटर्स का कार शोरूम, फायर फाइटर्स ने जलने से बचाई 17 कारें

Kanpur: धू-धूकर जला टाटा मोटर्स का कार शोरूम, फायर फाइटर्स ने जलने से बचाई 17 कारें

कानपुर, अमृत विचार। फजलगंज थाना क्षेत्र के दर्शनपुरवा स्थित साईं मोटर्स में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिसकर्मी दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

आग कानपुर 2

फजलगंज थाना क्षेत्र में स्थित टाटा मोटर्स शोरूम के मालिक जितेंद्र बनवानी हैं, जो कि ग्वालियर में रहते हैं। शोरूम की देखरेख मैनेजर तरूण पाठक करते हैं। शोरूम के बगल में ही होटल रिलेशन स्थित है। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे जब शोरूम खोला गया और कर्मचारी अंदर गये तो धुंआ निकलते हुए पाया। उनका दम घुटने लगा।

आग कानपुर 3 आनन-फानन में सभी कर्मचारी बाहर भागे। आग लगने की सूचना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर अग्निश्मन की 10 गाड़िया मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग से बैक ऑफिस पूरी तरह जल गया। वहीं एक्सेसरीज, सभी लैपटॉप-कंप्यूटर, एसी, कुर्सी-मेज, प्लास्टिक का सारा सामान, फर्नीचर, फॉल सीलिंग जलकर राख हो गए। वहीं दमकल कर्मियों की सूझ-बूझ के चलते 17 कारों को तुरंत ही बाहर निकालकर बचा लिया गया। बता दें, आग की सूचना पाते ही फजलगंज, लाटूश रोड, पनकी, कर्नल गंज और जाजमऊ समेत अन्य इलाकों से दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।  

यह भी पढ़ें-मैं प्रमुख सचिव एम देवराज बोल रहा हूं...शातिर ने GST अधिकारी को किया फोन; कानपुर के उद्योगपतियों के मांगे नंबर