बिजनौर: संविदाकर्मी की करंट लगने से मौत, परिजनों का बिजली घर पर हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिजनौर, अमृत विचार। बिजली के पोल पर कार्य कर रहे संविदाकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। मंगलवार को परिजनों ने शव को बिजली घर पर रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने ने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और पचास हजार रुपए का मुआवजा दिए जाने की मांग की । एसपी पूर्वी, एसडीएम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया साथ ही  बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात भी कही।

बताया जाता है कि कोमल सिंह (32 वर्ष) पुत्र ओमपाल सिंह निवासी इनायतपुर थाना बढ़ापुर  संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। सोमवार की शाम  ग्राम कंदला शाहकोट में वह विद्युत पोल पर मरम्मत कार्य के लिए चढ़ा था। परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि पोल पर चढ़ने के दौरान बिजली विभाग के एसएसओ धर्मेश और अतीक ने बिना सूचना के शटडाउन खोल दिया। जिससे पोल में करंट दौड़ गया और कोमल सिंह पोल पर ही झुलस गया। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तत्काल उसे नीचे उतारा और  उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

 मंगलवार को सुबह दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर शव को 133 केवीए बिजली घर परिसर में रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम रीतू रानी, सीओ राकेश सोलंकी, थानाध्यक्ष शेरकोट पुष्पेन्द्र सिंह और विद्युत विभाग के कई अधिकारी ने मौके की स्थिति को संभाला। परिजनों और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के बाद अधिकारियों ने 7 लाख पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति