कासगंज: कर्ज में डूबे मजदूर ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, आम के बाग में लटकता मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। मंगलवार की सुबह 45 वर्षीय मजदूर का शव आम के बाग में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में कोहराम मच हुआ है। घटना के पीछे कर्ज चुकाने से नाकाम होकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है।

एटा जनपद के थाना मारहरा के गांव नगला बाग निवासी 45 वर्षीय राकेश पुत्र महाराज सिंह, जो कि हरदुआगंज अखबार की प्रिटिंग प्रेस में मजदूरी करते थे। वह सोमवार की सुबह घर से हरदुआगंज जाने की कहकर निकले थे, लेकिन मंगलवार की सुबह उनका शव पथरेकी बेहटा निवासी रुकमपाल के आम के बाग में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ ही ढोलना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ की। 

इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया परिजनों द्वारा जानकारी दी गई है कि राकेश ने अपनी बेटी की शादी की थी, शादी में कर्ज ले लिया था। कर्ज न चुकाने को लेकर राकेश परेशान रहते थे। वह परिजनों से दो बीघा जमीन को बेचकर कर्ज चुकता करने की बोल रहे थे, लेकिन घर वाले जमीन बेचने को राजी नहीं थे। इसी बात को लेकर राकेश ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएंगी।

घर में एकलौता खाने कमाने वाला था राकेश
राकेश कुमार पर दो बेटी और एक बेटा है। बड़ी बेटी खुशबू की शादी हो चुकी है, छोटी बेटी सृष्टि 13 वर्ष की है, जबकि नौ वर्ष का छोटा बेटा प्रशांत है। पत्नी आशा देवी है। घर में एकलौता ही राकेश खाने कमाने वाला था। उनकी मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। तीन बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा-हमेशा के लिए उठ गया। 

संबंधित समाचार