जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में पांच लाख रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार, इस मामले में चल रहा था फरार 

जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में पांच लाख रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार, इस मामले में चल रहा था फरार 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा उप-जिले में पांच लाख रुपये के नकद इनाम वाले घोषित एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बंदे मोहल्ला हंदवाड़ा निवासी मुनीर अहमद बंदे जून 2020 से स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) गैरकानूनी गतिविधियां -रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) तथा भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 8/21 के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तारी से बच रहा था और उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। 

पुलिस ने कहा, “मुनीर अहमद बंदे करोड़ों रुपये के मादक पदार्थो की तस्करी मामले में शामिल था, जिसका अवैध गतिविधियों के वित्तपोषण पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा था।” उन्होंने कहा कि उसकी गिरफ्तारी हंदवाड़ा पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के लिए संगठित अपराध और नार्को-आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता है। पुलिस ने कहा कि यह अभियान अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने और ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल नेटवर्क को खत्म करने के लिए पुलिस और एनआईए की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 11 बजे तक 31 प्रतिशत से अधिक मतदान