Lucknow University: नहीं पूरी हुई मांगे, तो करेंगे उग्र आंदोलन, समाजवादी छात्र सभा ने दी चेतावनी
लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ विश्वविद्यालय एक ओर दिन-पर-दिन नई बुलंदियों को छू रहा है। वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय के क्लास रूम्स अपना दर्द भी बयां कर रहे हैं। क्लास रूम में अव्यवस्था का भरमार है। समाजवादी छात्र सभा द्वारा एतिहासिक छात्र संघ भवन का जर्जर हाल को देखते हुए कुलपति को ज्ञापन दिया। इसमें छात्र संघ भवन की रंगाई पुताई और मरम्मत, बैठक कक्ष को सुरु कराने, एक कर्मचारी, जो साफ़ सफाई वह खोलने बंद करने के लिए जिम्मेदार हो मांगे रखी।
छात्र संघ की मांगे
-छात्र संघ भवन की मरम्मत और रंगा पुताई सुनिश्चित हो
-छात्र संघ भवन में बने बैठक कक्ष का दोबारा से संचालन हो
-प्रत्येक कक्ष में बिजली बल्ब और पंखे की सुविधा
-छात्र संघ भवन और प्रांगण में स्थित महापुरुषों की प्रतिमा नियमित सैफ की जाए इसके लिए कर्मचारियों की नियुक्ति सुनिश्चित हो
-हिंदी विभाग में लगी संविधान प्रस्तावना और डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर दोबारा से स्थापित की जाए
इस दौरान समाजवादी छात्रसभा से सर्वेश यादव, राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी अभिषेक श्रीवास्तव, ईकाई अध्यक्ष प्रिंस कुमार, विपुल यादव, रजत अग्रहरि, अक्षय यादव, आदित्य पांडे, सतीश, रोहित यादव, समद, रीतेश, अभिषेक मिश्रा अल्तमस, संजय यादव, सौरभ, शुभम, अमन, शिव पूजन, ऋषि, आयुष यादव, प्रभात राज यादव, निखिल, देव आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।
छात्र सभा इकाई अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा कि अगर हमारी मांगे विश्वविद्यालय के 104 वे स्थापना दिवस से पहले पूर्ण नहीं की गई तो छात्र संगठन एक बड़े प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।
यह भी पढ़ेः बच्चों की आंखों की रौशनी से न करें खेल, न लगाएं काजल, नाभि को रखें सूखा