Lucknow News: आप तीसरी आंख की नजर में हैं... यातायात माह में पहले करेंगे जागरूक, फिर काटेंगे चालान
लखनऊ, अमृत विचार: यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर कैमरों के जरिये नजर रखा जाएगा। कैमरों के माध्यम से ही उनका चालान काटकर जुर्माना लगाया जाएगा। इसमें यातायात पुलिस और थाने की टीम भी लगातार सक्रिय रहेगी। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूलों, चौराहों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर अभियान चलाया जाएगा।
ये बातें संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था अमित वर्मा ने रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित यातायात माह-2024 के उद्घाटन करते समय कही। यातायात माह की शुरूआत करते हुए जेसीपी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें महिला सिपाही और यातायात सिपाहियों के साथ स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट और ट्रैफिक वार्डन शामिल हुए। रैली रवाना होने से पहले जेसीपी अमित वर्मा ने कहा कि लोगों को यातायात नियम जानने के साथ उनको पालन करना और अपने परिचतों से पालन कराना जरूरी है। क्योंकि एक दुर्घटना से पूरा परिवार बिखर जाता है। यातायात नियम का पालन करने से ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
फर्राटा भरने वालों पर विशेष निगरानी
जेसीपी अमित वर्मा ने कहा कि राजधानी की सड़कों पर फर्राटा भरने वालों के कारण ज्यादातर हादसे होते हैं। ऐसे वाहन चालाकों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। गलत दिशा से गाड़ी चलाने और फर्राटा भरने वालों पर कार्रवाई के लिए यातायात पुलिस प्रमुख मार्गों पर लगे स्पीड सेंसर और कैमरे की मदद ली जाएगी। यह सैंसर कैमरे तय स्पीड से ज्यादा तेज चलने वाले वाहनों का ऑटोमेटिक चालान करेंगे। यह कैमरे लोहिया पथ, खुर्रम नगर-कुकरैल बाईपास, तेलीबाग, जनेश्वर मिश्र पार्क के पास, बंगला बाजार से कैंट रोड, अवध चौराहे से दुबग्गा, आंबेडकर पार्क, अहिमामऊ से सुल्तानपुर रोड, शहीद पथ, रिंग रोड लगे हुए हैं।
स्कूलों में चलेगा जागरुकता अभियान
शहर में यातायात नियम की जागरुकता के लिए जिले के प्रमुख स्कूलों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जाएगा। साथ ही यातायात माह के दौरान सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी जगह-जगह आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान लोगों को शपथ दिलाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जाएगा। साथ ही बस स्टेशनों, कार्यशालाओं में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी।
इनका पालन जरूरी
- दो पहिया वाहन पर हेलमेट जरूर लगाएं
- चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट बचाएगी जान
- मानक से ज्यादा स्पीड पहुंचा सकती है अस्पताल
- सुरक्षित मंजिल तक पहुंचने के लिए वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बनानी होगी दूरी