मुरादाबाद : रेड कार्ड जारी कर सपा वोटरों को गांव छोड़ने के लिए धमकाने का आरोप

नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय ने प्रेक्षक से मिलकर की प्रशासन व पुलिस की शिकायत

मुरादाबाद : रेड कार्ड जारी कर सपा वोटरों को गांव छोड़ने के लिए धमकाने का आरोप

मुरादाबाद, अमृत विचार। विधानसभा में नेता विरोधी दल व पूर्व अध्यक्ष विधानसभा उत्तर प्रदेश माता प्रसाद पाण्डेय ने मंगलवार को सर्किट हाउस में चुनाव आयोग की सामान्य प्रेक्षक से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा उपचुनाव में अनावश्यक हस्तक्षेप करने और सपा के मतदाताओं व कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की शिकायत की। उनके साथ गए सपा के चुनाव प्रभारी विधायक नूरपुर ने चुनाव प्रेक्षक को पुलिस के द्वारा सपा के कार्यकर्ताओं रेड कार्ड जारी कर मतदान के दिन गांव छोड़ने की धमकी देने की शिकायत लिखित रूप दी है। प्रेक्षक ने मामले को गंभीरता से देखने और सपा के कार्यकर्ताओं के साथ अनावश्यक सख्ती नहीं बरतने का आश्वासन दिया।

नेता विरोधी दल ने सर्किट हाउस में सामान्य प्रेक्षक भारती होलिकेरी से मिलकर कुंदरकी विधानसभा में सपा के वोटरों, मुसलमानों और यादवों को पुलिस प्रशासन के द्वारा तंग करने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रेक्षक से कुंदरकी, मूंढापांडे और मैनाठेर कोतवाली पुलिस के द्वारा सपा के वोटरों में एक धर्म और जाति विशेष के वोटरों की आईडी जमा कराने और सक्रिय कार्यकर्ताओं को रेड कार्ड जारी कर मतदान के दिन गांव छोड़ने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाकर शिकायत की। उन्होंने कहा कि आप निर्वाचन आयोग की प्रेक्षक हैं और ऐसी कार्रवाई को रोक सकती हैं। वहीं चुनाव प्रभारी नूरपुर विधायक रामऔतार सैनी ने प्रेक्षक को लिखित में दिए शिकायती पत्र में बताया कि वोटर के घर से मतदेय स्थल तक पुलिस आईडी चेक न करें। इस पर प्रेक्षक ने निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, पूर्व मंत्री जुगल किशोर, विधायक बिलारी मोहम्मद फहीम, कांठ विधायक कमाल अख्तर, देहात विधायक नासिर कुरैशी, वरिष्ठ नेता विकास चौधरी, विशाल यादव मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : ससुराल में विवाद के चलते युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई