लखनऊ: व्यापारियों का आरोप- पुलिस नहीं कर रही पेट्रोलिंग...72 घंटे बाद भी 15 लाख की ज्वेलरी का नहीं लगा सुराग

लखनऊ: व्यापारियों का आरोप- पुलिस नहीं कर रही पेट्रोलिंग...72 घंटे बाद भी 15 लाख की ज्वेलरी का नहीं लगा सुराग

लखनऊ, अमृत विचार। गुरुवार की रात इंदिरा नगर के सुगामऊ स्थित शुभ ज्वैलर्स के यहां हुई 15 लाख की चोरी का खुलासा नहीं हो सका जिसके चलते व्यापारियों में आक्रोश है। 

व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को डीसीपी नॉर्थ और एसीपी गाज़ीपुर से मिलकर घटना के खुलासे और व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। 

आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया है कि शुभ ज्वैलर्स के यहां हुई घटना का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है और ना ही माल बरामद हो पाया है, संगठन ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। 

इस दौरान उन्होंने बताया है कि महानगर के प्रमुख बाजारों में पुलिस पेट्रोलिंग ना के बराबर हो रही है जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। हमारी मांग है कि सर्राफा व्यापारियों की दुकानों के आसपास सुरक्षा के समुचित इंतजाम कराए जाएं जिससे सर्राफा व्यापारी भविष्य में भय मुक्त होकर व्यापार कर सकें। 

पुलिस अधिकारियों से मिलने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में मण्डल अध्यक्ष राजकुमार रावत, महानगर अध्यक्ष मोहित सोनी, ट्रांसगोमती अध्यक्ष सीलू जायसवाल, इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल और इकाई के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी को फिर दी गई जान से मारने की धमकी, हरकत में आई पुल‍िस