लखीमपुर खीरी : एंटी करप्शन टीम ने एसडीएम व तहसीलदार के दर्ज किए बयान
निघासन/लखीमपुर खीरी। करीब पांच दिन पहले 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए सिंगाही (भेड़ौरा) के लाख जगदीश प्रसाद प्रकरण की एंटी करप्शन टीम ने जांच तेज कर दी है। मंगलवार को टीम तहसील निघासन पहुंची। टीम ने एसडीएम, तहसीलदार के अलावा दोनों के स्टेनों के बयान भी दर्ज किए हैं। इससे तहसील अफसरों में खलबली मची हुई है।
बतादें कि पांच दिन पहले एंटी करप्शन टीम ने निघासन स्थित सब रजिस्ट्री दफ्तर के निकट किराए के मकान में रह रहे सिंगाही (भेड़ौरा) के लेखपाल जगदीश प्रसाद को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा था। इस दौरान तहसील के एक अधिकारी भी चर्चा में आया था। मंगलवार की शाम एंटी करप्शन टीम तहसील निघासन पहुंची। टीम के आते ही तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। टीम सीधे एसडीएम राजीव निगम के कार्यालय पहुंची, जहां एसडीएम और उनके स्टेनों के बयान दर्ज किए। टीम ने तहसीलदार भीमचंद से भी काफी देर तक पूछताछ की। उनके और स्टेनों के बयान दर्ज किए। सूत्रों ने बताया कि लेखपाल जगदीश के मोबाइल फोन से कई राज सामने आए है। तहसील के कुछ अधिकारियों से जुड़े व्हाट्सएप चैटिंग व कॉलिंग को खंगालकर गहनता से टीम जांच कर रही है। बयान दर्ज करने के बाद टीम लखनऊ वापस लौट गई है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : श्मशान घाट की भूमि पर किये गए कब्जे पर चला बुलडोजर