प्रयागराज: सनातन बोर्ड का हो गठन- किन्नर कथा वाचक महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मां
- विश्व की प्रथम पांच भाषाओं में श्रीमद्भागवद् कथा करने वाली प्रथम किन्नर महामंडलेश्वर
प्रयागराज, अमृत विचार। दिल्ली में कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर की अगुवाई में हुई धर्म संसद में सनातन बोर्ड गठित करने की उठी मांग अब जोर पकड़ने लगी है। महाकुंभ 2025 से पहले संगम की धरती पर आए साधु संत भी सनातन बोर्ड गठित करने की मांग कर रहे हैं। देश की पहली किन्नर कथा वाचक महामंडलेश्वर स्वामी हिमांगी सखी ने भी केंद्र सरकार से जल्द सनातन बोर्ड गठित करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सनातन बोर्ड बहुत पहले गठित हो जाना चाहिए था लेकिन मुस्लिम तुष्टीकरण के चलते आज तक इसका गठन नहीं हो पाया है।
महामंडलेश्वर स्वामी हिमांगी सखी मां ने कहा है कि जब अल्पसंख्यक वक्फ बोर्ड बना सकते हैं तो हम सनातन बोर्ड क्यों नहीं बना सकते हैं। उन्होंने कहा है कि जो सनातन धर्म के मठ मंदिरों की जमीनें हैं उसे बचाने के लिए सनातन बोर्ड का बनना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा है कि किन्नर समाज भी सनातन बोर्ड की मांग करता है। किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी ने कहा है कि हम किन्नर भी सनातन बोर्ड का हिस्सा बनेंगे।
केरल में तेजी से हिंदुओं के हो रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए महामंडलेश्वर स्वामी हिमांगी सखी मां ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह 25 नवंबर को केरल जाएंगी और वहां पर लोगों को धर्मांतरण करने से रोकेंगी। इसके लिए वह पदयात्राएं निकालकर लोगों को ओ जागरूक करेंगी। उन्होंने कहा कि जो लोग जोर जबरदस्ती से हिंदू से ईसाई बन गए हैं उनकी घर वापसी भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा है कि सनातन धर्म सबसे पुराना धर्म है। बाकी धर्म बाद में बने हैं। इसलिए लोगों से घर वापसी की अपील करेगी। उन्होंने कहा है कि श्री मद भागवत गीता में लिखा है जब हम अपने धर्म की रक्षा करेंगे तभी धर्म हमारी रक्षा करेगा। उन्होंने कहा है कि हमें धर्मांतरण को हर कीमत पर रोकना है।
गौरतलब है कि देश की पहली किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। हालांकि बाद में उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ अपना पर्चा वापस ले लिया था और पीएम मोदी के पक्ष में चुनाव प्रचार भी किया था। हिमांगी सखी देश की पहली किन्नर कथा वाचक हैं वह पांच भाषाओं में देश और विदेश में श्री मद् भागवत कथा कहती हैं और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रही हैं। हिमांगी सखी इन दिनों संगम नगरी प्रयागराज में हैं। वह महाकुंभ में अपना शिविर भी लगाने की तैयारी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- इंदिरा मैराथन: 42.2 किमी.की दौड़ में आर्मी के योगेश शर्मा और सोनिका बने विजेता