प्रसूता की मौत मामला: अस्पताल की ओटी में मिली एक्सपायरी दवाएं, सील

प्रसूता की मौत के बाद एसडीएम ने जांच कर की कार्रवाई, मौके से चिकित्सक व स्टॉफ नदारद, इलाज से संबंधित नहीं मिले कोई अभिलेख

प्रसूता की मौत मामला: अस्पताल की ओटी में मिली एक्सपायरी दवाएं, सील

बाराबंकी, अमृत विचार : इलाज में लापरवाही पर प्रसूता की मौत के मामले में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर एसडीएम और सीएचसी अधीक्षक की टीम ने मंगलवार को निजी अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भारी खामियां मिली। आपरेशन थियेटर में भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाएं मिली। ऑक्सीजन सिलेंडर तक खाली मिले। इलाज से संबंधित मरीजों की डिटेल तक नहीं मिली। एसडीएम ने अस्पताल को सील कराते हुए संचालक को नोटिस जारी करा दी।

सिरौलीगौसपुर तहसील के बदोसरांय स्थित न्यू नेशनल अस्पताल एवं सर्जिकल सेंटर में सोमवार को तासीपुर निवासी सीमा पत्नी राम समुझ की प्रसव के दौरान हालत बिगड़ने पर मौत हो गई थी। परिजनों ने शव को अस्पताल के बाहर रखकर काफी देर तक हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल में बरती जाने वाली लापरवाही को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम प्रीति सिंह को जांच सौंपी थी। एसडीएम जांच टीम में सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह व डॉ. आरिफ सिद्दीकी को शामिल कर अस्पताल पहुंची। जिसमें लेबर रुम और इमरजेंसी वार्ड आदि का निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीजों रुबीना पत्नी जाबिर अली निवासी मदारपुर व शीला पत्नी रोहित निवासी सरांयरज्जन से प्रसव के संबंध में वार्ता की। जांच के दौरान अस्पताल पांच बेड का रजिस्टर्ड है, जबकि मौके पर 8 बेड मिले।

जांच के दौरान अस्पताल की ओटी में दवाएं एक्सपायरी डेट की मिलीं और यहां साफ सफाई की व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं मिली। ओटी से लेकर वार्ड तक ऑक्सीजन की कोई व्यवस्था भी जांच के दौरान नहीं मिलीं। सिलेंडर खाली रखे थे। एसडीएम ने इन तमाम खामियों पर सख्त नाराजगी जाहिर की। इसके अलावा अस्पताल में जिन चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टॉफ के नाम व उनकी डिग्री लगाकर रजिस्ट्रेशन कराया गया उनमें से कोई मौजूद नहीं मिला। बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण का प्रबंध नहीं मिला। एसडीएम की जांच के दौरान रजिस्ट्रेशन में पैथोलॉजी रजिस्ट्रेशन के साक्ष्य नहीं मिले। अब तक कितने मरीजों की कौन सी जांच हुई इसका कोई लेखा जोखा नहीं रखा गया था। मरीजों को भर्ती करने और उनके इलाज की जानकारी भी अस्पताल में नहीं मिली। जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर सीएचसी अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने अस्पताल को सील करा दिया।

सीएचसी अधीक्षक ने अस्पताल में मौजूद एक कर्मचारी को संचालक के नाम नोटिस देकर तीन दिन में सभी अभिलेखों के साथ अपना पक्ष रखने की बात कही। जांच रिपोर्ट सीएमओ को प्रेषित की जा रही है। सीएचसी अधीक्षक के मुताबिक नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर डाक्टर आरिफ, चन्द्रेश वर्मा और अभय सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि प्रसूता की मौत के बाद न्यू नेशनल अस्पताल एवं सर्जिकल सेंटर बदोसरांय का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान ओटी में एक्सयापरी डेट की दवाएं मिलीं, अधिकृत चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टॉफ नहीं मिला। साथ ही दूसरी भी खामियां मिली हैं। अस्पताल को सील करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : 850 दिव्यांगों को उपकरण वितरित करेंगे केंद्रीय राज्यमंत्री, सीडीओ ने किया निरीक्षण