Kannauj: त्रिमूर्ति हास्पिटल का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी; घटना से 300 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी, मशीनों व सामान समेत 1.5 लाख का माल पार
कन्नौज, अमृत विचार। पाल चौराहे के निकट चोरों ने शटर के ताले तोड़ कर निजी हास्पिटल से करीब डेढ़ लाख रुपये की मशीनें व सामान चोरी कर लिया। सुबह होने पर संचालक को इस की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस जांच में जुट गई है।
ठठिया थाना क्षेत्र के गांव वेहटा निवासी रजत कटियार पुत्र राकेश कटियार का पाल चौराहा के निकट त्रिमूर्ति आई हास्पिटल है। इस में दांत व नेत्र संबंधी मरीजों को देने की व्यवस्था की जा रही थी। वर्तमान में हास्पिटल अस्थाई रुप से बंद रहता है। रजत कटियार ने बताया कि इसी का फायदा उठा कर सोमवार की रात चोर किसी समय हास्पिटल पर पहुंचे। यहां चोरों ने चाबी मिला कर शटर के ताले खोल लिये।
इसके बाद केबिन का ताला न खुलने पर चोरों ने कांच के शीशे तोड़ दिये। इस के बाद अंदर पहुंचे चोरों ने दो मशीने डेंटल एक्सरे, स्केलिंग मशीन, चश्मा फ्रेम, एसी कंप्रेसर, 20,000 रुपये नकद, चोरी कर ले गये। सुबह होने पर जब वह हास्पिटल पहुंचे तो शटर खुले पड़े थे। शटर कोल कर अंदर जा कर देखा तो कांच के शीशे टूटे पड़े थे अन्य सामान बिखरा पड़ा था।
अंदर जाकर देखा तो मशीनें गायब थी। घटना की सूचना पाल चौराहा चौकी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। खास बात यह रही कि हास्पिटल में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। इसलिये पुलिस को चोरों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। हास्पिटल मालिक रजत व सिवम कटियार ने बताया कि चोर करीब 1 लाख 50 हजार रुपये का सामान व नकदी चोरी कर ले गये।
किराना गोदाम में चोरी करते चोर को पकड़ा
शहर के मोहल्ला अरारावारी में किराना की गोदाम में चोरी के इरादे से घुसे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। हाथ पैर बाध कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
सदर कोतवाली के मोहल्ला अरारावारी निवासी रितिक कुशवाहा की मोहल्ले में ही किराना दुकान है। सुवह के समय उनके पिता व अन्य परिजन दुकान पर थे इसी दौरान शहर के एक मोहल्ले का निवासी युवक दीवार लांग कर गोदाम के अंदर पहुंच गया।
गोदाम में रखे सामान को बोरी में भरने लगा। खट पट की आवाज सुन कर परिजन गोदाम में पहुंचे तो चोर छिप गया। इस पर जब गोदाम के अंदर गहनता से जांच की गई तो युवक को पकड़ लिया। परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने उस के हाथ व पैर बांध दिये। इस के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे कोतवाली लाई।