अयोध्या : सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत...24 को थी बेटी कि शादी, परिवार में मचा कोहराम

वैवाहिक समारोह से घर वापस लौटते समय हुआ हादसा 

अयोध्या : सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत...24 को थी बेटी कि शादी, परिवार में मचा कोहराम

अयोध्या , अमृत विचार। अयोध्या के सरयू पुल पर मंगलवार को सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

पुलिस के अनुसार सुबह नौ बजे नए सरयू पुल पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आयी स्कूटी सवार सविता सिंह पत्नी पंकज कुमार सिंह (45) निवासी ग्राम खेमराजपुर थाना छावनी बस्ती कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालय कटरा नवाबगंज में तैनात थीं। घर से वह ड्यूटी पर जा रही थी, तभी ट्रक ने ठोकर मार दिया। हादसे में सविता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, सविता सिंह सुबह अपने घर देवकली स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी से स्कूटी से विद्यालय जा रही थी तभी महेशपुर गांव के पास NH29 मार्ग सरयू पुल पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से सविता स्कूटी समेत सड़क पर जा गिरी व गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से उसे अयोध्या के श्रीराम अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना पर अयोध्या कोतवाल  मनोज शर्मा ने बताया कि घटना गोंडा जनपद क्षेत्र मे आता है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

हादसे में जान गंवाने वाली महिला शिक्षिका सविता  के पति पंकज सिंह बस्ती जिले के वाल्मीकि इंटर कॉलेज में लिपिक है। सविता के पास एक बेटा व एक बेटी है। बेटी की शादी 24 नवंबर को तय थी। पूरा परिवार शादी की तैयारी में खुशी से जुटा हुआ था, लेकिन इस दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है  शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गयी हैं।

ये भी पढ़ें- Ayodhya News : बुनियादी शिक्षा मजबूत करने के साथ खेल कूद को बढ़ावा दे रही सरकार