बरेली: एक और प्रयोग फेल, वन वे हुई कनेक्टिंग लेन
चौपुला चौराहे पर जाम से मुक्ति के लिए पूरी तरह सफल नहीं हो पा रहा कोई प्रयोग, बस इधर से उधर हो रहे हैं जाम के प्वाइंट
सप्ताह भर पहले ही चालू हुई थी चौपुला पुल-अटल सेतु के बीच कनेक्टिंग लेन
बरेली, अमृत विचार। चौपुला पर यातायात को व्यवस्थित करने के लिए अटल सेतु और चौपुला पुल के बीच कनेक्टिंग लेन बनाने का प्रयोग भी पूरी तरह कारगर साबित नहीं हुआ। बदायूं की ओर से आने वाले वाहनों के पुलिस लाइन की ओर मुड़ने से पुल पर जाम लगने के साथ हादसे का खतरा देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को कनेक्टिंग लेन पर ट्रैफिक को वन-वे कर दिया। अब बदायूं की ओर से आने वाले वाहन कनेक्टिंग लेन के जरिए पुलिस लाइन की ओर नहीं मुड़ सकेंगे।
चौपुला कई साल से पुल बनाने की प्रयोगशाला बना हुआ है। शुरू में चौपुला चौराहे से करीब 50 मीटर आगे बदायूं की ओर जाने वाले रोड पर दो रेलवे क्रॉसिंग जाम लगने की वजह थीं जिससे मुक्ति दिलाने के लिए सबसे पहले चौपुला पुल बनाया गया था। इस पुल का एक सिरा दोनों रेलवे क्रॉसिंग के पार बदायूं रोड और दूसरा सिरा सिटी स्टेशन रोड पर उतर रहा था। यह पुल बनाने का इतना भर नतीजा हुआ कि जाम का प्वाइंट रेलवे क्रॉसिंग से हटकर चौपुला चौराहे और किला रोड पर आ गया। इसके बाद टी शेप में अटल सेतु बनाया गया जिसका एक सिरा पुलिस लाइन, दूसरा किला और तीसरा अयूब खां चौराहा रोड पर उतारा गया लेकिन चौराहे और सिटी स्टेशन रोड पर जाम की समस्या फिर भी हल नहीं हुई।
सिटी स्टेशन रोड पर वाहनों को मुड़ने के लिए पर्याप्त जगह न मिलना जाम का नया कारण बना। चौराहे के चारों ओर डग्गामार गाड़ियों के अड्डे भी लगातार ये मुसीबत बढ़ाते रहे। आखिरकार चौपुला पुल और अटल सेतु के बीच एक कनेक्टिंग लेन के निर्माण में जाम की समस्या हल तलाश किया गया लेकिन यह भी कामयाब नहीं हो पाया। कनेक्टिंग लेन शुरू हुए सप्ताह भर का समय नहीं हो पाया कि इस पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही की वजह से पुल पर जाम लगने लगा, ऊपर से वाहनों के आमने-सामने आने से हादसों का खतरा बी बढ़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने फिलहाल इसका इलाज कनेक्टिंग लेन को वन वे कर किया है।
कनेक्टिंग लेन पर अस्थाई डिवाइडर, इधर से बदायूं रोड जाएंगे, उधर से आना बंद
सोमवार शाम करीब 4 बजे एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खां ने पुलिस कर्मियों के साथ चौपुला पुल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इसके बाद उस पर ट्रैफिक को वनवे करने का निर्देश दिया ताकि वाहनों के मुड़ने की वजह से जाम न लगे। इसके बाद लोहे के बैरिकेड के जरिए कनेक्टिंग लेन पर अस्थाई डिवाइडर बना दिया गया। अब बदायूं की ओर से आने वाले वाहन कनेक्टिंग लेन के बजाय चौपुला पुल से ही सिटी स्टेशन रोड पर उतरेंगे। पुलिस लाइन रोड से बदायूं रोड की ओर जाने वाले वाहन ही अब कनेक्टिंग लेन से गुजरेंगे। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि पुल पर ट्रैफिक पुलिस की भी ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि जाम न लगे। इसके साथ चौपुला पुल जहां उतरता है, वहां एक नोटिस बोर्ड लगाया जाएगा ताकि लोग नियमों का पालन करें।
सिटी स्टेशन रोड पर वाहनों के मुड़ने से जाम की समस्या फिर बढ़ने की आशंका
बदायूं रोड से आने वाले वाहनों पर कनेक्टिंग लेन पर आने से रोकने के बाद सिटी स्टेशन रोड पर जाम लगने की समस्या फिर बढ़ने के आसार हैं। दरअसल, यहां उन वाहनों की वजह से जाम लगता है जो बदायूं की ओर से आकर पुलिस लाइन या अयूब खां चौराहे रोड पर जाने के लिए मुड़ते हैं। इनके मुड़ने के दौरान इधर से सिटी स्टेशन रोड पर जाने वाले वाहनों को रुकना पड़ता है। जब भी यातायात का प्रवाह ज्यादा होता है, इसी वजह से जाम लग जाता है। ऐन इसी प्वाइंट पर ई रिक्शा, ऑटो और डग्गामार वाहन खड़े होते हैं जिसकी वजह से भारी वाहनों को मुड़ने के लिए पर्याप्त जगह भी नहीं मिल पाती।