अल्मोड़ा: नशे में धुत चालक ने 8 यात्रियों की सांसें अटकायीं
अल्मोड़ा, अमृत विचार। पुलिस ने शराब के नशे में टैक्सी वाहन चलाते मिले एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। यह टैक्सी खैरना से बागेश्वर को जा रही थी। नशे में टैक्सी चलाकर आरोपी चालक ने इसमें सवार आठ यात्रियों की सांसें अटका दी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने झुपुलचौरा सोमेश्वर पर वाहन को रुकवाकर सभी यात्रियों को अन्य टैक्सी वाहनों से रवाना कराया। नशे में धुत चालक से वाहन लगातार अनियंत्रित हो रही थी। इससे यात्रियों में खलबली मच गई थी।
टीएसआई सुमित पांडे ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस मंगलवार को झुपुलचौरा सोमेश्वर पर नियमित चेकिंग कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली की खैरना से सवारी लेकर रानीखेत के रास्ते आ रही एक टैक्सी चालक नशे में धुत है।
ट्रैफिक पुलिस ने झुपुलचौरा के पास वाहन को रुकवा लिया। चेकिंग के दौरान टैक्सी वाहन चालक सुशील कुमार पुत्र दीवान, निवासी देवटोली बागेश्वर शराब के नशे में धुत पाया गया। पुलिस ने वाहन को सीज कर आरोपी के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने और यात्रियों की जान जोखिम में डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है।
अन्य टैक्सी वाहनों से आगे भेजे गए यात्री
टीएसआई सुमित पांडे ने बताया कि इस टैक्सी वाहन में कुल आठ यात्री सवार थे। इन यात्रियों को अन्य टैक्सी वाहन से आगे के लिए रवाना कराया गया। यात्रियों का कहना था कि यदि ड्राइवर झुपुलचौरा पार कर जाता तो आगे कहीं भी बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें - काशीपुर: दिल्ली में प्रवेश न मिलने से रोडवेज को प्रतिदिन हो रहा छह लाख का नुकसान