काशीपुर: पुराने हिसाब को लेकर होटल स्वामी को दी धमकी

काशीपुर: पुराने हिसाब को लेकर होटल स्वामी को दी धमकी

काशीपुर, अमृत विचार। पुराने हिसाब को लेकर एक व्यक्ति ने एक होटल स्वामी को जान से मारने की धमकी दी। होटल स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार को होटल आनंद कैसल के स्वामी संजीव पाल अरोरा ने बताया कि बीती 1 दिसंबर 2018 को उन्होंने ठेकेदारी का काम करने वाले भवानीगंज (कंजर पड़ाव), रामनगर निवासी राजेश कुमार को कालाढूंगी के ग्राम खेमपुर गैबुआ में अनन्तारा रिसोर्ट एंड स्पा के निर्माण कार्य का 100 रुपये प्रति वर्गफिट के हिसाब से ठेका दिया था। ठेका शर्त के अनुसार उक्त राजेश कुमार को रिसोर्ट का निर्माण कार्य 15 अप्रैल 2019 तक पूर्ण करना था।

संजीव पाल ने बताया कि ठेका देने के बाद राजेश कुमार ने रिसोर्ट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। शर्त के अनुसार उन्होंने भी समय-समय पर राजेश कुमार को भुगतान कर दिया, लेकिन राजेश कुमार ने 15 अप्रैल 2019 तक रिसोर्ट का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया। फिर भी आपसी सहमति से राजेश कुमार अप्रैल 2021 तक रिसोर्ट का निर्माण कार्य करता रहा। इस बीच उन्होंने लगभग 33 लाख 41 हजार 955 रुपये राजेश कुमार को अदा कर दिये। संजीव पाल ने बताया कि नाप जोख के अनुसार उक्त कार्य मात्र 27 लाख 80 हजार रुपये का ही तय पाया गया।

इस पर जब उन्होंने राजेश कुमार से अपने ठेका कार्य से लगभग 5 लाख 50 हजार रुपये की अधिक ली गई रकम वापस मांगी तो वह टाल मटोल करने लगा और अप्रैल 2021 में ठेका कार्य छोड़कर बिना बताये भाग गया। जिसके बाद उन्होंने लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये और खर्च कर अन्य राज मिस्त्रियों से अपने रिसोर्ट का निर्माण कार्य पूर्ण कराया।

राजेश कुमार ने एक कानूनी नोटिस 1 फरवरी 2022 को उन्हें भिजवाया जिसका उचित जवाब उन्होंने 16 फरवरी 2022 को राजेश कुमार को भिजवा दिया। जिसके बाद राजेश कुमार उनसे बेवजह रंजिश रखने लगा। संजीव पाल ने बताया कि 16 नवंबर 2024 की शाम लगभग 4 बजे वह अपने रामनगर रोड स्थित होटल आनंद कैसल में बैठे थे तभी उनके मोबाइल पर राजेश कुमार ने अपने मोबाइल से धमकी भरे मैसेज भेजने शुरू कर दिये।

राजेश कुमार मैसेज में उनसे कहने लगा कि तुम इस महीने के अंत तक मुझे सोलह लाख रुपये दे दो, वरना तुम्हें जान से मार दूंगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राजेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: टेलीग्राम एप से ऑनलाइन निकाले 7.65 लाख रुपये