तावडे ने पालघर में मतदाताओं को पैसें बांटे- बीवीए नेता ठाकुर का दावा, भाजपा ने किया इनकार
मुंबई। बहुजन विकास आघाडी के नेता हितेंद्र ठाकुर ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विनोद तावडे ने पालघर जिले के एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को पैसे बांटे हैं।
भाजपा ने हालांकि, आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ठाकुर का दावा प्रचार का हथकंडा मात्र है तथा महा विकास आघाडी (एमवीए) हार को भांपकर ये आरोप लगा रहा है। तावडे और बीवीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच टकराव का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
महाराष्ट्र चुनाव से एक दिन पहले राज्य में नेताओं द्वारा लोगों के पैसे बंटाने का मामला
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 19, 2024
विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप, सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो #राष्ट्र_महाराष्ट्र_एक_सरकार #VinodTawde pic.twitter.com/F6Cu5httFQ
288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया, ‘‘भाजपा के कुछ नेताओं ने मुझे सूचित किया कि भाजपा महासचिव विनोद तावडे मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए 5 करोड़ रुपये बांटने विरार आ रहे हैं। मुझे लगा कि उनके जैसे राष्ट्रीय स्तर के नेता इतना नीचे नहीं गिरेंगे, लेकिन मैंने उन्हें यहां देखा। मैं निर्वाचन आयोग से उनके और भाजपा के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।’’
बीवीए विधायक ने आरोप लगाया कि जिस होटल में तावडे ठहरे थे, उसने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग बंद कर दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘होटल प्रशासन की तावडे और भाजपा के साथ मिलीभगत प्रतीत होती है। उन्होंने हमारे अनुरोध के बाद ही सीसीटीवी चालू किया। तावडे मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे बांट रहे थे।’’
तावडे तीन घंटे से अधिक समय तक होटल में रहे, जबकि बीवीए कार्यकर्ताओं ने अपने दावे से पीछे हटने से इनकार कर दिया। शिवसेना के संजय राउत ने कहा, ‘‘भाजपा की योजना का अंत हो गया है। ठाकुर ने वह किया जो निर्वाचन आयोग को करना चाहिए था। निर्वाचन आयोग के अधिकारी हमारे बैग की तलाशी लेते हैं और हमारी जांच करते हैं, लेकिन भाजपा के इन लोगों पर ऐसी कोई जांच नहीं होती।’’
आरोपों का खंडन करते हुए, भाजपा नेता एवं विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) प्रवीण दरेकर ने कहा, ‘‘एमवीए पहले ही हार चुका है। इस चुनाव में उनकी हार तय है, यही वजह है कि वे हमारे खिलाफ इस तरह के बेतुके आरोप लगा रहे हैं। ठाकुर जो कर रहे हैं वह एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ (प्रचार हथकंडा) से ज्यादा कुछ नहीं है।’’
ये भी पढ़ें- 'प्रधानमंत्री को हठ छोड़कर मणिपुर का दौरा करना चाहिए', चिदंबरम ने Manipur CM को हटाने की मांग की