'पैसों के लिए नहीं छोड़ी दिल्ली कैपिटल्स...', IPL नीलामी से पहले ऋषभ पंत ने सुनील गावस्कर को दिया जवाब
नई दिल्ली। ऋषभ पंत ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के इस आकलन को खारिज किया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी से पहले अपनी रिटेंशन फीस को लेकर मतभेद के कारण दिल्ली कैपिटल्स टीम छोड़ी। भयावह कार दुर्घटना के बाद पिछले साल वापसी करके पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी। वह उन मारकी खिलाड़ियों में से है जिन्हें टीम ने अपने पास नहीं रखा है। सउदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली नीलामी में पंत पर नजरें रहेंगी।
My retention wasn’t about the money for sure that I can say 🤍
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) November 19, 2024
ऋषभ पंत ने एक्स पर लिखा, मेरा रिटेंशन पैसे को लेकर नहीं था। यह मैं दावे से कह सकता हूं। गावस्कर ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली टीम पंत को फिर खरीदेगी। उन्होंने यह भी कहा था कि शायद फ्रेंचाइजी के साथ फीस को लेकर मतभेद के कारण पंत ने टीम छोड़ी।
The curious case of Rishabh Pant & Delhi! 🧐
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 19, 2024
🗣 Hear it from #SunilGavaskar as he talks about the possibility of @RishabhPant17 returning to the Delhi Capitals!
📺 Watch #IPLAuction 👉 NOV 24th & 25th, 2:30 PM onwards on Star Sports Network & JioCinema! pic.twitter.com/ugrlilKj96
गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स से कहा, नीलामी के समीकरण अलग होते हैं । हमें नहीं पता कि यह कैसे होगी । लेकिन मेरा मानना है कि दिल्ली टीम फिर ऋषभ पंत को खरीदना चाहेगी। कई बार रिटेंशन के समय फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच फीस को लेकर बात होती है। हो सकता है कि वहां कुछ मतभेद हो।
ये भी पढे़ं : विराट कोहली के लिए सम्मान है, वह चैम्पियन हैं : नाथन लियोन