बदायूं : दरगाह-ए-आलिया कादरिया पर शुरू होगा तीन दिवसीय उर्स

तैयारी हुई पूरी, आज से उर्स में जुटेंगे देश-विदेश के जायरीन

बदायूं : दरगाह-ए-आलिया कादरिया पर शुरू होगा तीन दिवसीय उर्स

बदायूं, अमृत विचार। विश्व विख्यात दरगाह ए आलिया कादरिया पर हजरत हुजूर शाह ऐनुल हक मौलाना अब्दुल मजीद कादरी बदायूंनी रहमतुल्लाह अलैह का 183वां तीन दिवसीय सालाना उर्स-ए-कादरी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उर्स का आगाज आज पूरी भव्यता व अदबों ऐहतिराम से होगा। खानकाहे आलिया कादरिया के साहिबे सज्जादा काजी ए जिला हज़रत अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां कादरी की सरपरस्ती एवं हजरत मौलाना फजले रसूल मोहम्मद अज्ज़ाम मियां कादरी की निगरानी रहेगी। 19 नवंबर को पहले दिन बाद फजर कुरान ख्वानी होगी। महफिल नातो मनाकिब व तकरीर बाद मगरिब में हल्का ए जिक्र होगा।

उर्स-ए-कादरी के लिए दरगाह ए आलिया कादरिया को सजाया गया है। जहां दूसरे दिन 20 नवंबर की सुबह महफिल नातो मनाकिब व तकरीर होगी। जुहर बाद तबर्रुकात शरीफ की जियारत कराई जाएगी। नमाज इशा होगी। बड़ी कादरी मजीदी कॉन्फ्रेंस होगी। जिसके बाद 21 नवंबर को बाद नमाजे फजर कुल की फातिहा के साथ उर्स का समापन किया जाएगा। उर्स अदबों ऐहतिराम व शानों शौकत से होगा। उर्स में देश-विदेश से बड़ी संख्या में जायरीन आएंगे। जायरीनों के लिए खानकाह की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। कादरी मजीदी कॉन्फ्रेंस में साहिबे सज्जादा काजी ए जिला हजरत अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां कादरी और  हजरत अल्लामा मौलाना फजले रसूल मोहम्मद अज्जाम मियां कादरी समेत बड़े बड़े उलमा आदि शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें - बदायूं : हड़ताल पर रहे अधिवक्ता, नहीं किया न्यायिक कार्य

ताजा समाचार

पीलीभीत: बाग में पेड़ पर फंदे से लटका मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
Baby Care: बच्चों को तेज दिमाग और मजबूत शरीर देने के लिए मां को करना होगा यह काम, डॉक्टर देंगे ट्रेनिंग
पीलीभीत: डकैती पीड़ित बोला- बच्चों के सर्टिफिकेट और लूटे गए नकदी जेवर नहीं हुए बरामद, साजिशकर्ता पर भी नहीं हुई कार्रवाई
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी बोर्ड परीक्षा
शाहजहांपुर : कोतवाली के सिपाही पर खालिस्तानी समर्थकों से मिलीभगत का आरोप
महाकुंभ 2025: अखाड़े के लिए शुरू हुआ भूमि आवंटन, 10 अखाड़े को दी गई भूमि