लखीमपुर खीरी : गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर बेहजम मार्ग किया जाम, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
बेहजम/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। संदिग्ध हालात में नाले में मिले थाना फरधान के गांव सूरत सराय निवासी विजय कुमार के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद घर आ रहे परिजनों ने लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर गौरिया पुल के पास शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। परिजन हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे एसएसपी व प्रशासनिक अफसरों के समझाने पर परिजन माने। तब जाकर करीब दो घंटे बाद जाम खुल सका।
गांव सूरत सराय निवासी विजय कुमार (50) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उनका शव रविवार को गांव के बाहर बने नाले में बरामद हुआ था। मृतक की पत्नी रामदेवी ने गांव के ही तीन लोगों पर शराब पिलाकर नाले में दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया था। उसका कहना है कि उसके पति को शनिवार की शाम गांव के ही तीन लोग शराब पिलाने के लिए चार पहिया गाड़ी से गांव गौरिया ले गए थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। सोमवार को पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने शव परिवार वालों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर गांव के लिए रवाना हुए। परिजनों ने शव घर न ले जाकर गौरिया पुल के पास सड़क पर शव रख दिया और ठेलिया, खंभे आदि डालकर रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे। परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं हो जाती और उनकी गिरफ्तारी नहीं होती। वह न तो शव का अंतिम संस्कार करेंगे और न ही सड़क से हटेंगे। सूचना पर एसएसपी नैपाल सिंह, मितौली प्रभारी निरीक्षक राजू राव, फरधान एसओ भारी पुलिस बल और तहसील के प्रशासनिक अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे। एएसपी ने परिवार वालों को काफी समझाया बुझाया। करीब दो घंटे तक चले मान मनौव्वल के बाद कार्रवाई का आश्वासन देने पर परिजन मान गए और जाम खोल दिया।
मार्ग जाम होने से दोनों तरफ लगा लंबा जाम
शव रखकर सड़क जाम करने से लखीमपुर-बेहजम मार्ग पर सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। छोटे-बड़े सभी वाहन जाम में फंस गए। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे के बाद जब जाम खुला तो आवागमन सुचारु कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर यातायात बहाल हो सका। वहीं एएसपी नैपाल सिंह ने बताया अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: रफ्तार का कहर...नेपाल से उत्तराखंड जा रही मिनी बस पलटने से 20 नेपाली यात्री घायल