लखीमपुर खीरी: मिट्टी धंसने से बोरवेल में दबे दो लोग, एक की मौत

अमीरनगर में हुआ हादसा, करीब डेढ़ घंटे में रेस्क्यू कर निकाले गए दोनों

लखीमपुर खीरी: मिट्टी धंसने से बोरवेल में दबे दो लोग, एक की मौत

अमीरनगर/ खीरी, अमृत विचार। कस्बा क्षेत्र में रविवार शाम बोरिंग के एक कुएं की मिट्टी धंस गई। इसमें दो लोग दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों संग रेस्क्यू अभियान शुरू किया। बताते हैं करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक-एक कर दोनों युवकों को मरणासन्न स्थिति में बाहर निकाला जा सका। दोनों की हालत नाजुक देखकर उपचार के लिए मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया जहां एक की मौत हो गई। दूसरे को जिला अस्पताल भेजा गया है।

ग्रामीणों के मुताबिक रविवार शाम करीब 05:30  बजे अमीनगर टेढ़ेनाथ जाने वाले मार्ग पर स्थित एक पुराने ट्यूबवेल की बोरिंग के कुएं से दो व्यक्ति बोरिंग की ईंटें निकाल रहे थे। इस दौरान मिट्टी खिसकने से 45 वर्षीय इदरीश पुत्र वहीदुल्ला और 30 वर्षीय रफायतुल्लाह पुत्र सरकू निवासी अमीरनगर मिट्टी के नीचे दब गए। गनीमत रही कि यह हादसा कई लोगों ने देखा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने जेसीबी आदि की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इदरीश पुत्र वहीदुल्ला को बाहर निकाला गया। हालत खराब होने पर उसे एंबुलेंस से मोहम्मदी सीएचसी भिजवा दिया गया, जबकि थोड़ी देर बाद रफायतुल्लाह को भी निकाल लिया गया। रफायतुल्लाह की हालत ज्यादा खराब बताई गई। सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मदी सीएचसी में रफायतुल्लाह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि इदरीश को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस दौरान कोतवाल इंद्रजीत सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज सतीश कुमार द्विवेदी मय पुलिस बल के मौजूद रहे।

ताजा समाचार

Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर
IND-W vs WI-W : भारतीय महिला टीम की नजरें वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने पर 
बरेली में होगी शूटिंग...मिर्जापुर सीजन-4 के रिलीज की तारीख बता गए एक्टर प्रमोद पाठक
Farrukhabad में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत: पेड़ पर लटकता मिला शव, 2 दिन पहले दिल्ली से घर आया था