कासगंज: रात को दावत खाने गया था युवक,सुबह ढाबे के पीछे मिला शव
परिजनों ने मारपीट के बाद हत्या करने की जताई आशंका
कासगंज, अमृत विचार। गांव में ही दावत खाने के लिए गए युवक का शव दूसरे दिन गांव के पास ही ढाबे के पीछे पड़ा मिला है। घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
गांव पथरेकी में रविवार को दावत थी। गांव का 35 वर्षीय शेष कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह भी दावत खाने गया हुआ था, लेकिन दावत खाने के बाद देर रात तक घर वापस नहीं लौटा, परिजन उसे तलाशने निकले। गांव में ही लोगों से पूछताछ की। मित्रों और सगे संबंधियों से भी जानकारी की, लेकिन कहीं से भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने शेष कुमार के शव को गांव के ही समीप बने ढाबे के पीछे पड़ा देखा। ग्रामीणों ने जानकारी उसके परिजनो को दी। कुछ ही देर में यह खबर पूरे गांव में फैल गई। तमाम लोग एकत्रित हो गए। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं करने लगे। सूचना थाना ढोलना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही ढोलना के इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का आरोप है कि शेष की गला दबाकर हत्या की गई है। परिजनों का आरोप है कि हत्यारों ने उसके साथ पहले मारपीट की है। जिससे उसके कपड़े फटे हैं और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। मामले में अज्ञातों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे
घटना स्थल के इर्द गिर्द व्यापारिक प्रतिष्ठानो और ढाबे आदि पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉडिंग और फुटेज खंगाले हैं। सीसीटीवी की रिकॉडिंग से क्या कुछ हाथ लगा है। इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।
फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची मौके पर
35 वर्षीय शेषपाल का शव मिलने की सूचना पर एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्यों और फोटो ग्राफों को एकत्रित कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। टीम ने बताया कि मौके से लिए साक्ष्यों को प्रयोगशाला भेजकर जांच कराई जाएगी।
जानिए क्या बोले सीओ सदर
सीओ सदर आंचल सिंह,चौहान ने बताया कि 35 वर्षीय युवक शेषपाल का शव मिला है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आयेंगे। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - कासगंज: किसानों को भा रही है विलायती गाजर की खेती, बढ़ा रुझान