Kanpur: अलग-अलग सड़क हादसों में युवक समेत तीन लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Kanpur: अलग-अलग सड़क हादसों में युवक समेत तीन लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर, अमृत विचार। शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुए हादसों में युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पनकी में फैक्ट्री से लौट रहे युवक को उल्टी दिशा में आ रही कार ने टक्कर मार दी। कल्याणपुर में सड़क पर चल रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। वहीं बिठूर में बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित टेंपो पलट गया। 

पनकी थानाक्षेत्र के गंगागंज गांव में रहने वाले कुशमेश का 20 वर्षीय पुत्र नीशू मिश्रा उर्फ अभिषेक पनकी के सरायमीता में एक फैक्ट्री में काम करता था। भाई विवेक ने बताया कि शनिवार रात करीब आठ बजे वह फैक्ट्री से लौटकर वापस घर आ रहा था। पनकी गैस प्लांट के पास विपरीत दिशा में आ रही वैगनआर ने टक्कर मार दी। हेलमेट न लगाने के कारण उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई और वह लहूलुहान होकर वहीं अचेत हो गया। 

आसपास के लोग उसे हैलट अस्पताल ले गए जहां देर रात 2.30 बजे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बिठूर थानाक्षेत्र के मंधना में एक मसाला फैक्ट्री के पास चौबेपुर कला निवासी 38 वर्षीय राधारमण की हादसे में मौत हो गई। भतीजे ऋतिक ने बताया कि बाइक सवार को बचाने में टेंपो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। 

टेंपो में दबकर उनकी जान चली गई। इसी प्रकार कल्याणपुर थानाक्षेत्र में तीन दिन पूर्व कल्याणपुर क्रासिंग के पास पैदल जा रहे 30 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसका शव क्षतविक्षत हो गया। पुलिस ने उसकी शिनाख्त करने की काफी कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा देने 30 किलोमीटर तक जाएंगे परीक्षार्थी, 113 स्कूलों ने शिक्षा विभाग से की शिकायत, कही ये बात...

 

ताजा समाचार

Kanpur: एनजीटी की टीम ने गोलाघाट में गंगा के पानी के नमूने भरे, शहर में आवासीय व औद्योगिक सीवर के प्रबंधन के तरीकों को परखा
प्रयागराज: महाकुंभ में QR कोड से मिलेगी गंदगी की जानकारी, लगेंगे डेढ़ लाख टॉयलेट्स और यूरिनल्स 
Kanpur: युवक की हत्या कर खेत में फेंका गया शव; नहीं हो सकी शिनाख्त, इलाके में फैली सनसनी
शाहजहांपुर: संविदा परिचालक का कमरे में रस्सी से लटका मिला शव
Unnao: चार वर्षीय बच्ची से पारिवारिक चाचा ने की हैवानियत, रिश्ते को किया शर्मसार, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
Kannauj: ऑटो पर 15 सवारियां बैठा कर ले जा रहा था चालक, देखकर यातायात पुलिस के भी उड़े होश, काटा इतने हजार का चालान...