सीसामऊ में न कोई बटेगा न कोई कटेगा, कानपुर में रवि किशन बोले- अयोध्या की हार का बदला, सीसामऊ की जनता लेगी

सीसामऊ में न कोई बटेगा न कोई कटेगा, कानपुर में रवि किशन बोले- अयोध्या की हार का बदला, सीसामऊ की जनता लेगी

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में हो रहे सीसामऊ उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का अंतिम दौर है। जिसमें सभी प्रत्याशी पूरी ताकत झोंक रहे है। गोरखपुर के सांसद रवि किशन के रोड शो की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। बृजेश स्वरूप पार्क में भाजपाई एकत्र हो रहे हैं रोड शो का हिस्सा बनेंगे। यह रोड शो लगभग सीसामऊ विधानसभा के कई क्षेत्रों से होता हुआ रायपुरवा पार्क में समाप्त होगा। रवि किशन रोड शो के माध्यम से सीसामऊ के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के लिए वह वोट मांगेंगे। रवि किशन के रोड शो में शामिल होने के लिए मुस्लिम भी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं।

Ravi Kishan Muslim

सीसामऊ के कई क्षेत्रों में रोड शो कर मांगेंगे वोट

कानपुर पहुंचें गोरखपुर के सांसद रवि किशन रथ पर सवार होकर रोड शो कर रहे हैं। वह ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क, कमिश्नर बंगला, ग्वालटोली होते हुए रोड शो रामबाग की ओर मुड जाएगा। आखिरी में रायपुरवा रामलीला पार्क में रोड शो समाप्त होगा। रवि किशन करीब ढाई घंटे शहर में रहेंगे। रथ पर उनके साथ प्रकाश पाल, अनूप गुप्ता, दीपू पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक नीलिमा कटियार समेत सैकड़ों भाजपाई मौजूद है। मीडिया से बात कर उन्होंने कहा कि हिंदू बंटेगा नहीं। उन्होंने कहा कि सीसामऊ में न कोई बटेगा न कोई कटेगा, आप साथ दो तो जीत की माला सुरेश अवस्थी को पहना दें। ऊॅं नम: पार्वती पतये...हर-हर महादेव! कहकर रोड शो की शुरुआत की।

Ravi Kishan Muslim 1

मीडिया से बात कर सांसद बोले- अब नहीं बटेगे और अब कभी नहीं बटेगे 

मीडिया से बात कर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि सीसामऊ सीट हम लोग जीत चुके है, यहां भाजपा का कमल खिल रहा है, उपचुनाव में भाजपा छह से सात सीटें जीत रही है, सीसामऊ हम लोग जीत चुके है, आप लोग 20 तारीख का देख लीजिएगा, चुनाव में हिंदू झोंक कर एक-एक वाेट करेगा। अयोध्या के अपमान का बदला सभी हिंदू उपचुनाव में लेने जा रहा है। चुनाव का परिणाम आप लोग देख लीजिएगा, अब नहीं बटेगे और अब कभी नहीं बटेगे। 

सीसामऊ की जनता जो को झेल रही है वह बहुत खराब है। हमारा सभी से निवेदन है कि हिंदू बनकर वोट देना। सीसामऊ के जो विधायक है वह क्यों जेल में है यह सब आप जानते हो। जमीन हड़पना ये सब उनका काम है। सीसामऊ की जनता के लिए यह मौका बहुत शानदार है। हिंदू बनकर वोट करना है, क्योंकि जब भी आप बंटे हो तब कटे हो। एक रहोगे नेक रहोगे। इस दौरान नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए। यहां से काफिला चुन्नीगंज चौराहे पर पहुंचा। जहां रवि किशन ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। यहां बाबा साहब अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाए गए।

रवि किशन रोड शो

एक रहोगे तो सेफ रहोगे के स्लोगन लेकर पहुंचे लोग 

गोरखपुर के सांसद रवि किशन के रोड शो के दाैरान उनका जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। लोग अपनी छतों से फूल बरसा रहे। इस दौरान मुसलमानों ने भी उन पर पुष्प वर्षा की। रवि किशन का काफिला सिविल लाइंस ग्वालटोली रोड पर पहुंचा। रवि किशन ने कहा कि वोट डालने जाना तो हिंदू बन कर जाना रोड शो में दिखे 'वह जीतेंगे-तो लूटेंगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगे' के स्लोगन रवि किशन का रोड शो ग्वालटोली इलाके में पहुंचा। रवि किशन ने हाथ जोड़कर सुरेश अवस्थी के लिए मतदान करने अपील की।

ग्वालटोली में तार हटाते रहे सांसद रवि किशन

ग्वालटोली में पहुंचते ही रवि किशन तार हटाते रहे। इस दौरान सांसद, विधायक व बीजेपी पदाधिकारी भी तारों का हटाते नजर आए। रवि किशन ने इरफान सोलंकी पर तंज कसते हुए कहा कि देख रहे हो सपा विधायक ने एक भी काम नहीं किया। रवि किशन ने कहा, सीसामऊ का पिछड़ापन दूर करने का 24 साल बाद मौका मिला है, इसे भूलना नहीं। रवि किशन के रोड शो के दौरान महिलाओं के साथ पुरुष भी जुलूस में स्कूटी लेकर शामिल होने के लिए पहुंचें है।

चुनावी रथ से उतरकर हैलीपेड की तरफ हुए रवाना

सांसद रवि किशन का काफिला ब्रह्मनगर चौराहे पर पहुंचा। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा जब-जब आई, रामराज आया। जीटी रोड पर रवि किशन का काफिला पहुंचा, वह चुनावी रथ से उतरकर हैलीपैड की तरफ रवाना हो गए। यहां पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में हम अपमानित हुए है, हमें सीसामऊ में अब अपमानित नहीं होना है, भाजपा जब-जब आई है तब तब रामराज आया है। यहां से उनका काफिला जीटी रोड पहुंचा। जहां रवि किशन चुनावी रथ से उतरकर वापस कार से हैलीपैड की तरफ रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें- LIVE कानपुर में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव थोड़ी देर में करेंगी रोड शो की शुरुआत: नसीम सोलंकी के लिए मांगेंगी वोट