Barabanki News : झाड़ फूंक के बहाने करवाता था धर्मांतरण, गिरफ्तार

Barabanki News : झाड़ फूंक के बहाने करवाता था धर्मांतरण, गिरफ्तार

बाराबंकी, अमृत विचार :  कोतवाली हैदरगढ़ के गौतमन पुरवा मजरे रौनीगांव में झाड़ फूंक के माध्यम से बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्म परिवर्तन का धंधा चला रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों को सामाजिक कार्यकर्ता की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। इस मौके पर पुलिस ने मौके से ईसाई धर्म से संबंधित बाइबल व प्रार्थना की पुस्तके, ढोलक, मंजीरा समेत अन्य सामान बरामद किया।

कस्बा हैदरगढ़ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विजय हिंदुस्तानी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांव निवासी मुन्नीलाल पुत्र खुशीराम रावत के घर पर बाहर से आए कुछ लोगों द्वारा ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही है। विजय हिंदुस्तानी ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि थाना लोनीकटरा के जौरास गांव निवासी परशुराम पुत्र मतई, गौरिया पुरवा मजरे दून्दीपुर के गोकरन के द्वारा गांव निवासी गौतमन पुरवा निवासी मुन्नीलाल, उनकी पत्नी रामकला, संजू पत्नी बाबूलाल, विद्यावती पत्नी राम सजीवन एवं थाना लोनी कटरा के मंगलपुर गांव निवासी राधा पत्नी जगजीवन, सुलोचनी पत्नी शिवराम दीन पत्नी स्व. पंचम से ईसाई धर्म का गुणगान एवं प्रार्थना करवा रहे थे।

साथ ही झाड़ फूंक के माध्यम से बीमारी ठीक करने का भरोसा दिलवाकर धर्मांतरण की गतिविधि संचालित कर रहे थे। जिसकी सूचना उनके द्वारा कोतवाली हैदरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी को दी गई। अवैध रूप से धर्मांतरण की जानकारी मिलते ही जहां हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस मामले में विजय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने अवैध गतिविधियां संचालित कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- कथित सपा नेता के पिता की ओछी हरकत : बेटे को मुकदमे से बचाने के लिए दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को नोटिस भेज बना रहा दबाव

ताजा समाचार

Pratapgarh News : महिला फरियादी के सामने मालिश कराने वाले एसओ को एसपी ने हटाया
Etawah: सपा नेता रामगोपाल यादव बोले- उप चुनाव दुबारा हो, चुनाव में अर्ध सैनिक बल तैनात हो, पुलिस बीजेपी के लिए काम करती दिखी
Prayagraj News : वुजूखाना के एएसआई सर्वे के मामले की सुनवाई अब 2 दिसंबर को
Kanpur: जवाहरपुरम योजना का होगा विस्तार; काश्तकार नहीं लगा सकेंगे अड़ंगा, केडीए ने उठाया ये कदम...
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : यूपी से बाहर खरीदे इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स से छूट नहीं
Kanpur: कूड़े में लगी आग की चपेट में आकर दो कारें धू-धूकर जली, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू