रामपुर: आजम खां के घर पहुंचे नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद
1 घंटे तक पूर्व विधायक डॉ. तजीन फात्मा और अदीब से की मुलाकात
रामपुर, अमृत विचार। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद रविवार को जेल रोड स्थित पूर्व मंत्री आजम खां के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक डॉ. तजीन फात्मा और बड़े बेटे अदीब आजम से एक घंटे तक मुलाकात की। इसके पहले उनके आगमन पर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं छोटे भाई के नाते अब्दुल्ला आजम से मिलने हरदोई जेल गया था। मैं उनकी बहादुरी की दाद देता हूं। जेल में आदमी परेशान रहता है, यह सच है कि यूपी के जेलों में वे सुविधाएं नहीं हैं। खाने- रहने और सोने की अच्छी व्यवस्था नहीं हैं। जिस जेल में वह बंद हैं उस पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन जिस बहादुरी से उन्होंने मुझसे बात की। मुझे एहसास हुआ कि यह मुसीबतें उनको और मजबूत बना रही हैं। रविवार की शाम वह 4 बजे नगीना के सांसद आजम खां के घर पहुंचे। कहा कि मैं एक मुजाहिद हूं लड़ूंगा जितनी मेरे अंदर हिम्मत है। कहा कि मैं साजिश करने वालों को बताना चाहता हूं कि हमें उनके द्वारा की गई हर साजिश की खबर है। हम उनके हथकंडों पर नजर रखे हुए हैं। कहा कि अगर जौहर यूनिवर्सिटी बनाकर गरीब के बच्चों को पढ़ाने का इंतजाम न किया होता तब आजम खां के लिए रास्ता आसान था। यूनिवर्सिटी खोलने के बाद यह खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
बड़े भाई का फर्ज निभाऊंगा
उन्होंने कहा कि सरकार की किसी साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। सांसद ने कहा कि आजम खां के घर उनकी खैरियत जानने के लिए आया था और मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि जब मैंने अब्दुल्ला को छोटा भाई कहा है तो बड़े भाई का फर्ज अदा करुंगा। पिछले सप्ताह अखिलेश यादव के आजम खान के परिवार से मिलने पर कहा कि मैं अखिलेश साहब पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता वह अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। हम अपने रिश्ते निभा रहे हैं और मैं जब अपने रिश्ते निभाता हूं तो आखिरी दम तक निभाता हूं। हाथ पकड़ता हूं तो छोड़ता नहीं हूं। अब पार्लियामेंट का सेशन आएगा तो दिखाऊंगा किस तरीके से सड़कों पर भी हक की लड़ाई लड़ी जाती है। इस मौके पर इमरान बिट्टू, आगा खां, भोला सिंह, अनिल सागर, काशिफ खां, पप्पू खां, आरिस खां, यासिर खां, कमाल पाशा, मोहसिन खां, बाबर खां आदि मौजूद रहे।