Ayodhya News : शराब पीने के बाद आपस में भिड़े जिला अस्पताल के वार्ड ब्वॉय, सड़क पर चले लात-घूसें, जूता चप्पलें
जिला अस्पताल के दो वार्ड ब्याय में हुई मारपीट, पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
अयोध्या,अमृत विचार : जिला अस्पताल में वार्ड ब्याय के पद पर तैनात दो लोग नगर कोतवाली के रिकाबगंज क्षेत्र स्थित सरकारी शराब के ठेके पर पहुंचे और दोनों ने छककर शराब पी। नशा चढ़ने पर आपस में उलझ गए और फिर विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने के बाद मारपीट हुई। इसी बीच एक वार्ड ब्याय ने अपने सहयोगियों को बुला लिया। रॉड से हुए हमले में एक बार्ड ब्याय को गंभीर चोट आई है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज कराया गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
बताया गया कि कैंट थाना क्षेत्र के मुमताजनगर का रहने वाला विशाल विश्वकर्मा पुत्र स्व. रामकुमार विश्वकर्मा जिला अस्पताल में मृतक आश्रित के कोटे से वार्ड ब्याय पद पर तैनात है। वहीं इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रभात कुमार भी वार्ड ब्वाय पद पर नौकरी करता है। दोनों एक साथ शराब पीने रिकाबगंज क्षेत्र स्थित शराब ठेके पर गए थे। पुलिस को दी गई शिकायत में विशाल विश्वकर्मा का आरोप है कि साथी वार्ड ब्याय प्रभात कुमार ने उससे रूपये की मांग की। रुपया न देने पर विवाद पर उतारू हो गया तथा गाली-गलौच करने लगा।
इसके बाद अपने अन्य साथियों अंकित, मनीष समेत कई को लोहे की रॉड के साथ मौके पर बुला लिया तथा लोहे की रॉड से हमलाकर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के लोगों के एकत्र होने तथा बीच-बचाव करने के चलते उसकी जान बची। नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि नशे में दो लोगों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद मारपीट हुई है। शिकायत पर पीड़ित का मेडिकल कराया गया है तथा रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें- बंद काॅम्प्लेक्स के पास कचरे के ढेर में मिली महिला की लाश : दुर्गंध उमड़ने पर पुलिस की गई शिकायत