Sultanpur News : रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हत्या
सुदनापुर बाजार से घर जा रहा था वृद्ध, अज्ञात बदमाशों ने मारी, गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रजनपुर केवलापुर गांव के पास हुई वारदात
सुलतानपुर, अमृत विचारः थाना क्षेत्र में एक बार फिर बड़ी वारदात का मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के रजनपुर केवलापुर गांव के पास रविवार देर शाम अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गोली सिर में लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर हत्यारे भाग निकले।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के पांडेय का पुरवा नरायनपुर निवासी सुरेंद्र पांडेय (65) रविवार शाम साइकिल से सुदनापुर बाजार गए थे। वहां से करीब सात बजे के घर लौट रहे थे। तभी रजनपुर केवलापुर गांव के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली गर्दन में लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। मृतक रिटायर्ड रोडवेज कर्मी थे। हत्या की जानकारी ग्रामीणों ने गोसाईगंज थाने की पुलिस को दी। पीआरबी 112 की टीम, द्वारिका गंज चौकी इंचार्ज शैलेंद्र प्रताप सिंह और गोसाईगंज थाना प्रभारी प्रेमचंद सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वारदात के बारे में लोगों से पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज प्रेम चंद्र सिंह ने बताया कि हत्यारों के बारे में पता लगाया जा रहा है। एसपी सुलतानपुर सोमेन बर्मा ने बताया कि हत्याकांड के जांच के आदेश दिए गए हैं। चार टीमें गठित कर दी गई है। जल्द हत्याकांड का खुलासा करेंगे।
16 दिन पहले हुई लूट का नहीं हुआ खुलासा
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव निवासी सुरेश चंद्र सोनी (34) की सुदनापुर बाजार में सुरेश ज्वेलर्स नाम से आभूषण की दुकान है। बीते तीन नवंबर की शाम वह दुकान बंद कर बाइक से घर को लौट रहा था। शाम करीब छह बजे वह सुदनापुर बाबूगंज मार्ग पर भरथीपुर नहर से सौ मीटर पहले पहुंचा था कि कार सवार बदमाशों ने बाइक में टक्कर मारकर आभूषण व्यवसाई को सड़क किनारे गिरा दिया।
जिसके बाद कार से उतरे चार बदमाश आभूषण से भरा बैग छीनकर भागने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यवसाई के सिर पर असलहे के बट से हमला बोल दिया। जब सुरेश लहूलुहान होकर गिर पड़ा तो कार सवार बदमाश 25 लाख का आभूषण लेकर फरार हो गए। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद तीसरे दिन जाकर लूट की वारदात की एफआईआर दर्ज हुई थी। इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली ही है, वहीं हत्याकांड ने उनकी सामने नई चुनैती खड़ी कर दी है।
यह भी पढ़ें- Accident in Barabanki : ट्रक के नीचे आया तेज रफ्तार बाइक सवार, मौके पर दर्दनाक मौत